Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 24 Jun 2021 05:42:14 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : बिहार के कैमूर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल प्रेमी की शादी में बरात निकलने से पहले ऐन मौके पर एंट्री मारकर प्रेमिका ने उसकी बैंड बजा दी. यहां तक की मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया और आखिरकार प्रेमिका से ही दूल्हे को शादी रचानी पड़ गई.
मामला कैमूर जिले के चैनपुर थाना का है. यहां के चैनपुर थाना में मंदिर में एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई. बताया जा रहा है कि किसी और लड़की के साथ लड़के की शादी तय की गई थी. आज ही दूल्हे का बरात जाने वाला था. लेकिन बारात निकलने से पहले ही प्रेमिका उसके घर पर पहुंच गई और जमकर हंगामा की. प्रेमिका ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी.
प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने लड़का और उसके परिवार को बुलाकर दोनों पक्षों की सहमति से बांड भरवाया और चैनपुर थाना परिसर में ही दोनों की शादी करा दी. जिस लड़की से प्रेमी की शादी होने वाली थी, उस लड़की से अब प्रेमी का छोटा भाई शादी रचाएगा. उसके छोटे भाई की बारात की तैयारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव का रहने वाला जितेंद्र चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआपुर गांव की रहने वाली प्रियंका दोनों 5 सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे. कई बार मिले जुले भी. लड़का लड़की से शादी करने की बात कह कर कई बार शारिरिक संबंध भी बनाया. बाद में लड़का शादी से मुकर कर दूसरी लड़की से विवाह रचाने को तैयार हो गया. जिसके बाद लड़की जब लड़के से शादी करने की बात कहने लगी तो लड़का शादी करने से इनकार कर दिया.
लड़के का तिलक चढ़ चुका था, हल्दी दूसरे लड़की के नाम पर लग चुकी थी और आज लड़के का बारात जाने वाला था. जब लड़की ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने लड़का पक्ष का भी मान सम्मान को देखते हुए किसी भी पुलिस फोर्स को बरात के उत्सवी माहौल में लड़के के घर ना भेजकर शादी ड्रेस में चैनपुर थाना के एक एएसआई को भेजा गया. लड़का और उसके परिजनों को थाना में बुलाकर कल सहमति बनवाया गया और आज दोनों पक्षों के रजामंदी से चैनपुर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में पुरोहित के मंत्रोच्चारण के बीच शादी के सारे रस्म निभाए गए.
यहां पुलिस वाले बराती बने हुए थे. थानाध्यक्ष ने बताया दोनों पक्षों के सहमति से चैनपुर थाना परिसर के शिव मंदिर में शादी कराया गया है. लड़का-लड़की दोनों आपस में प्रेम करते थे. सामाजिक सहमति बनने के बाद शादी संपन्न कराया गया है. इससे संबंधित दोनों पक्षों ने लिखित बांड भी भरा है.