1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Jun 2021 07:36:24 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : बिहार के कटिहार जिले में एक कुख्यात अपराधी के रिहा होने के बाद उसके समर्थकों ने जो किया वह हैरान कर देने वाला है. लगभग तीन दर्जन आपराधिक वारदातों के अभियुक्त के बेल पर रिहा होने के बाद गांव में डीजे बजा, लोगों ने डांस किया औऱ कुख्यात सरगना का फूल माला के साथ स्वागत किया गया.
मोहना गैंग के सरगना का स्वागत
मामला कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के मोहना चांदपुर गांव का है. इस गांव का रहने वाला मोहन ठाकुर पुलिस रिकार्ड में कुख्यात अपराधी के तौर पर दर्ज है. पुलिस मोहन ठाकुर को मोहना गैंग का सरगना बताती है. मोहन ठाकुर पर बिहार और झारखंड के कई थानों में लूट, हत्या, अपहरण के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत 30 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. कोर्ट ने उसे एक मामले में तीन साल की सजा सुनायी थी. सजा पूरी हुई औऱ बाकी मामलों में जमानत मिल गयी तो उसे जेल से रिहा कर दिया गया.
सोमवार को कुख्यात मोहन ठाकुर जेल से रिहा होकर अपने गांव पहुंचा तो वहां उसके स्वागत का भव्य इंतजाम किया गया था. गांव में डीजे बजाया जा रहा था औऱ उसके समर्थकों की टोली डीजे की धुन पर थिरक रही थी. फूल माला के साथ उसका स्वागत किया गया. उसके पक्ष में नारेबाजी भी की गयी.