पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका
1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Sep 2021 04:46:16 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : दिन में बाइक से रेकी और रात में कार से चोरी करने निकलने वाली महिला चोर गैंग आख़िरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई. पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पांचों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. कटिहार के साथ-साथ सीमांचल की पुलिस के लिए सरदर्द बने "लेडी थीफ" गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. वहीं पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, कटिहार जिले की सेमापुर थाना पुलिस ने दो महिला के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. गिरोह की सरगना सीमा और आरती नाम की दो महिलाएं हैं. सीमा और आरती भाड़े के गुर्गों को लेकर महंगे वैगनार गाड़ी में सवार होकर चोरी की घटना को देती थी. पुलिस के अनुसार, सीमा के इशारे पर कटिहार के साथ-साथ सीमांचल के कई शहरों के घर के ताले और दुकान के शटर टूट चुके है.
बता दें कि लगातार इस गिरोह के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने से पुलिस पिछले कई दिनों से परेशान थी. अब कटिहार पुलिस के गिरफ्त में आए शातिर चोरनी सीमा और आरती के साथ उनके अन्य तीनों पुरुष सहयोगी को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ के माध्यम से आंकड़ा जुटाने में जुटी हुई है कि हाल के दिनों में ये गिरोह कहा कहा और कितने चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
इस चोर गिरोह की खासियत यह है यह लोग वारदात को अंजाम देने के लिए महंगी गाड़ी में सवार होकर आते थे और लंबे देर तक रेकी के बाद यह लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे. मगर कटिहार पुलिस की सजगता से पूर्णिया जिला से आया यह चोर गिरोह जैसे ही कटिहार सेमापुर थाना क्षेत्र के सिक्कट गांव में शीतल प्रसाद चौधरी के घर चोरी की वारदात को अंजाम देकर सामान लेकर फरार हो रहे थे, उसी समय पुलिस ने अचानक वैगनआर गाड़ी को रोककर पूछताछ किया और पूरा राज खुल गया.
साथ ही गाड़ी से ही चोरी के जेवरात और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है. उधर पकड़े जाने के बाद लेडी थीफ गैंग के सरगना और चोर गिरोह के हर सदस्य अलग-अलग सफाई दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि यह एक बड़ा खुलासा है. हाल के दिनों में कटिहार के साथ-साथ पड़ोसी जिलों में भी चोरी की जो भी घटना हुई है, लगभग सभी मामलों में इसी "कार वाले चोर गिरोह" की ही भूमिका है.
एसपी ने बताया कि यह लोग बेहद ही शातिराना तरीके से पूरी वारदात को अंजाम देते वक्त मध्य रात्रि से अहले सुबह तक के समय को प्राथमिकता देते हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना सीमा और उसकी सहयोगी आरती के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उन लोगों के पास से बरामद गाड़ी से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.