ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Aug 2023 01:15:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार और झारखंड के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब टाटानगर से दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन सुपर एक्सप्रेस आरा तक सफर तय करेगी। इसके साथ ही दक्षिण बिहार (राजेंद्रनगर- दुर्ग) एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर- हावड़ा- राजेंद्रनगर और पटना- हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन का भी आरा तक विस्तार किया जाएगा। आरा के सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री आरके सिंह के आग्रह पर पूर्वोत्तर सेंट्रल रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब रेलवे बोर्ड से इसका आदेश निकाल दिया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से दानापुर के सीनियर डीओएम को पत्र मिल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीनियर डीओएम ने इस पत्र को लेकर बताया कि इसकी शुरुआत करने की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। दानापुर से आरा की दूरी करीब 39 किलोमीटर है। अभी तक तय है कि टाटानगर से सुबह 8:15 बजे खुलकर यह ट्रेन रात के 7:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। 7:35 बजे दानापुर से आरा के लिए प्रस्थान करेगी तथा रात करीब 8:30 बजे आरा पहुंचेगी। दानापुर से टाटा आने वाली ट्रेन आरा से 4:45 बजे खुलेगी और सुबह 5:40 बजे दानापुर पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद दानापुर से 5:45 बजे यहां से ट्रेन प्रस्थान करेगी और शाम 5:15 बजे पर टाटानगर स्टेशन पहुंचा देगी।
मालूम हो कि, आरा के सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री आरके सिंह के तरफ से पत्र लिखकर 4 ट्रेन के मार्ग विस्तार की मांग की गई थी। जिसके बाद अब इस आग्रह पर पूर्वोत्तर सेंट्रल रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब रेलवे बोर्ड से इसका आदेश निकाल दिया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से दक्षिण बिहार (राजेंद्रनगर- दुर्ग) एक्सप्रेस,राजेंद्रनगर- हावड़ा- राजेंद्रनगर, पटना- हटिया पाटलिपुत्र ट्रेन के साथ ही साथ टाटा - दानापुर एक्सप्रेस को आरा तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
इधर, ट्रेन संख्या 22823 और 22824 भुवनेश्वर नयी दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 30 अगस्त से लगातार तेजस के कोच के साथ सफर पूरा करेगी। इस कोच के लगने के बाद से इसका नाम भुवनेश्वर नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में जाना जायेगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 22811 और 22812 ट्रेन में भी सारे कोच तेजस के ही होंगे। इसके तहत 17 एचएलबी तेजस कोच जोड़े गये हैं।