Bihar Politics: ‘बिहार में 4 के बदले 40 विधायक बनाकर संकल्प पूरा करूंगा’ कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘बिहार में 4 के बदले 40 विधायक बनाकर संकल्प पूरा करूंगा’ कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दीजिएगा’ सारण में ‘बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान प्रशांत किशोर की अपील Bihar Politics: ‘इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दीजिएगा’ सारण में ‘बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान प्रशांत किशोर की अपील Crime News: लुटेरी दुल्हन के कारनामे सुनकर दंग रह जाएंगे, 7 महीने में की 25 शादियां; दिलचस्प है कहानी Crime News: लुटेरी दुल्हन के कारनामे सुनकर दंग रह जाएंगे, 7 महीने में की 25 शादियां; दिलचस्प है कहानी Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा का फिर सामने आया बिहार कनेक्शन, अजगैबीनाथ के बाद यहां आई थी पाकिस्तानी जासूस; एजेंसियां अलर्ट Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा का फिर सामने आया बिहार कनेक्शन, अजगैबीनाथ के बाद यहां आई थी पाकिस्तानी जासूस; एजेंसियां अलर्ट Water Metro Patna: अब गंगा नदी में चलेगी वाटर मेट्रो! जानिए कब से शुरू होगी सेवा? VIRAL VIDEO: विद्या के मंदिर में आर्केस्ट्रा गर्ल का फूहड़ डांस, भोजपुरी के अश्लील गानों पर नर्तकियों ने रातभर लगाये ठुमके
1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Sep 2021 03:40:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सेक्स रैकेट के एक बड़े धंधे का खुलासा हुआ है. पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल कई लोगों को पकड़ा है. एक लड़की को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पटना के एक मॉल में कमा करती है. इस धंधे में पति और पत्नी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है. यही दोनों सेक्स रैकेट का संकचलन काफी लंबे समय थे. कमरे से आपत्तीजनक सामान और दवाइयां भी बरामद की गई हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
file photo
मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है. यहां सर सैयद कॉलोनी में काफी लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक शराब माफिया और एक लड़की को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. शराब माफिया की पहचान दीपक के रूप में की गई है. जबकि पकड़ी गई लड़की राजधानी पटना के एक मॉल में काम करने वाली बताई जा रही है.
file photo
मुजफ्फरपुर पुलिस इस मामले में किरण और दिलीप को भी तलाश रही है. किरण और दिलीप रिश्ते में पति-पत्नी हैं, जो जिस्मफरोशी के इस धंधे का संचालन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला किरण अपने पति दिलीप के साथ मिलकर गरीब और मजबूर लड़कियों को फंसाती थी और रुपये का लालच देकर उनकी पोर्न तस्वीरें और वीडियो बना लेती थी. फिर वही न्यूड फोटो और पोर्न वीडियो को व्हाट्सएप्प पर भेजकर ग्राहकों से रेट तय करती थी. हिरासत में ली गई पटना के मॉल में काम करने वाली लड़की ने खुद इन सारे तथ्यों का खुलासा किया है.
file photo
अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने बताया कि पुलिस अपने बयान पर एफआईआर दर्ज करके इस मामले में करवाई कर रही है. पटना के मॉल में काम करने वाली लड़की को उसकी दोस्त पूर्वी चंपारण के चकिया गांव के रहने वाले दिलीप कुमार से मिलवाई थी. दिलीप अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह धंधा चलाता है. लड़कियों को बहला-फुसलाकर वीडियो भी बनाते हैं और उस वीडियो को बेच कर भी रुपए कमाते हैं.
file photo
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दिलीप और किरण कई लड़कियों के कांटेक्ट में हैं, जो इस धंधे में शामिल हैं. ज्यादातर लड़कियों को बाहर से ही काम करवाया जाता था. वे दूसरी जगह रहती हैं. रेट और ग्राहक फिक्स हो जाने के बाद इन लड़कियों को लोकेशन पर भेजा जाता था. लड़कियों को इस काम के लिए 500 से एक हजार रुपये दिए जाते थे. बाकी के पैसे दिलीप और किरण अपने पास रखते थे.
file photo
थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने आगे बताया कि सेक्स रैकेट में पकड़े गए शराब कारोबारी दीपक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. जबकि लड़की को फिलहाल पुलिस की हिरासत में ही रखा गया है. इसके घरवालों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. साथ ही लड़की से अभी और पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि अभी कई और राज से पर्दा उठ सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.
file photo