1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Aug 2021 02:48:41 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : इस वक्त तक ताजा खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है. यहां एक तेज रफ़्तार वाहन ने चाचा और भतीजे को रोड पर रौंद दिया है. इस घटना में भतीजे की स्पॉट डेथ हो गई है. जबकि चाचा की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों में चीख-चीत्कार मची हुई है.
घटना मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र की है, यहां एक गैस प्लांट के पास तेज रफ़्तार वाहन ने चाचा और भतीजे को कुचल दिया है. घटनास्थल पर ही भतीजे की मौत हो गई है. जबकि चाचा मोहन चौधरी घायल बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
मृतक की पहचान सरैया थाने क्षेत्र के बहिलवारा गोविंद पंचायत के भटौलिया गांव के रहने वाले ऋतुराज के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घर के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची करजा थाना की पुलिस घटनास्थल का छानबीन में जुटी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई है.