भ्रष्ट इंजीनियर इनोवा गाड़ी में भरकर ला रहा था नोट..EOU की टीम पीछे-पीछे पहुंच गई घर, S.E. विनोद राय अरेस्ट..पत्नी पर केस, टंकी में छुपाकर रखा 39 लाख बरामद...12.50 लाख का अधजला करेंसी बरामद Bihar Ips Officer: बिहार कैडर के 1 IAS अधिकारी को प्रधान सचिव व दो IPS अफसरों को DG रैंक में प्रोन्नति, सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar DElEd Exam 2025: कल से शुरू होगी DElEd परीक्षा, इसे पहनकर गए तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री AIR INDIA : Air India की फ्लाइट अचानक लौटी वापस, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप BIHAR JOB : बिहार में इतने पोस्ट के लिए निकली ADEO की बहाली, यहां पढ़ें हर डिटेल्स सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत EOU RAID : अधीक्षण अभियंता के घर पर रेड, EOU से बचने के लिए पत्नी ने जलाया नोटों का बंडल, फिर भी 35 लाख कैश...करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद Governor salary in India: राज्यपाल की कितनी होती है सैलरी? जानें... कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है इस पद पर Bihar Politics: मुंगेर में राहुल और तेजस्वी का भारी विरोध, आंबेडकर की प्रतिमा का करना था अनावरण,लेकिन नहीं रुका काफिला Becoming doctor in USA: बिना रेजिडेंसी अमेरिका में प्रैक्टिस कर सकते हैं भारतीय MBBS डॉक्टर? जानिए...पूरी डिटेल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Oct 2023 08:50:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का उन्होंने जवाब दिया। बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में यूपी के अभ्यर्थियों का ज्यादा सिलेक्शन होने पर गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को धोखा दिया है।
मीडिया ने पूछा कि बीपीएससी शिक्षक बहाली में यूपी के अभ्यर्थियों का सिलेक्शन ज्यादा हुआ है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बहाली से लेकर अब तक जितनी भी परीक्षा हुई सभी में गड़बड़ी हुई है। बिहार के लड़कों के साथ धोखा हो रहा है। उनकी जिन्दगी के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है।
वही कांग्रेस के हमास का समर्थन करने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही तुष्टीकरण के राजनीति करती आ रही है और हमास का साथ देकर आतंकवाद का साथ देने का प्रूफ दे दिया है।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। यदि जरा भी हिम्मत हो तो वाराणसी से चुनाव लड़ कर दिखाये फूलपुर क्यों जा रहे हैं? यदि चुनाव ही लड़ना है तो वाराणसी से चुनाव लड़ें मोदीजी के साथ लड़े। तब लोग समझेंगे कि वे चुनाव लड़ रहे हैं।
आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बिहार के युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा है। वहां #DomicileForBihari ट्रेंड कर रहा है। बिहार के युवाओं का आरोप है कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने बेरोजगारों के साथ बड़ा धोखा कर दिया है। तेजस्वी सत्ता में आने से पहले बिहारियों को नौकरी देने का ताबड़तोड़ एलान कर रहे थे, लेकिन सत्ता में आये तो नौकरी यूपी और झारखंड वाले ले गये। सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर लिखा जा रहा है- यूपी वाले बनेंगे राज्यकर्मी और बिहारी बनेंगे राजमिस्त्री।
बिहार में शिक्षक भर्ती पर सियासत जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में हुई शिक्षक नियुक्ति में भारी फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। अब हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। मांझी ने कहा है कि- “फूलपुर” की लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपुर्ण है।
दरअसल, बिहार में शिक्षकों की बाली के लिए बीपीएसी ने 1.70 लाख पदों पर भर्ती निकाली थी। भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में बतौर प्राइमरी टीचर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों को कैंडिडेट सफल हुए हैं। इनकी संख्या 14 हजार के करीब है। इसके बाद से बिहार में डोमिसाइल नीति को लेकर मांग होने लगी। अब इसी को लेकर जीत राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। मांझी ने कहा है कि - उत्तर प्रदेश के JDU नेताओ की नीतीश जी से मुलाकात और संगठन विस्तार की बात ने साबित कर दिया कि शिक्षक नियुक्ति परिणाम में अन्य राज्यों के लोगों के चयन के बहाने जदयू उन राज्यों में अपना विस्तार चाहती है।“फूलपुर” की लालच के लिए बिहारियों के भविष्य के साथ सौदा करना दुर्भाग्यपुर्ण है।
मालूम हो कि, जदयू की उत्तर प्रदेश इकाई ने शनिवार को पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह आग्रह किया कि वे यूपी के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें। यह भी आग्रह किया कि वे कुछ महीने यूपी में भी चुनाव प्रचार करें। जदयू के अतिरिक्त कई अन्य छोटे-छोटे दलाें के लगभग एक सौ प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक हुई। लगातार आग्रह पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दिसंबर में यूपी का दौरा करेंगे। इस बीच मांझी ने उनके यूपी दौरे को टीचर भर्ती से जोड़ कर यह बातें कही है।