1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sat, 31 Jul 2021 10:28:34 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : इस वक्त एक ताजा खबर नवादा जिले से सामने आ रही है. जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के दोहरा पंचायत की है. यहां बनगंगा चौरमा गांव दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि दोनों महिला शौच के लिए जा रही थी. इस दौरान रास्ते में गौरी यादव का मिट्टी का दीवार दोनो महिला पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
दोनों मृतक महिलाएं एक ही घर की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरी गोतनी हैं. मृतक की पहचान राजीव कुमार की पत्नी नीतू देवी और मुकेश कुमार की पत्नी खुशबू देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लेकर आई है.