1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Oct 2023 09:18:55 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। बिहार विद्यायल परीक्षा समिति की तरफ से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले नियोजित शिक्षकों को सरकार राज्यकर्मी का दर्जा देगी। इसको लेकर सभी तैयारियों शुरू कर दी गई हैं।
दरअसल, बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए जो नियमावली बनाई है उसके मुताबिक नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सरकार तीन मौके देगी। राज्य के नियोजित शिक्षकों को बिहार विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होगा। अधिकतम तीन मौकों में नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद ही विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिल सकेगा हालांकि नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने की नियमावली पर अभी कैबिनेट की स्वीकृति नहीं मिली है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा आयोजित करेगी। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बिहार बोर्ड से संपर्क साधा है। इसको लेकर दोनों के बीच कई दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं। दोनों ही विभागों में भी इस पर मंथन चल रहा है। बीएसईबी अपने स्तर से इसकी तैयारी में जुट गया है।