Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल Bihar News: बिहार में वोट डालकर लौट रहे परिवार पर हमला, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी पीटा Bihar Election 2025: चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ खोल दिया बड़ा मोर्चा, कहा - "NDA की सरकार बनता देख डर गए महागठबंधन के नेता, अब करने लगे यह काम" Bhojpur police clash : भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, पथराव में आधा दर्जन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त Bihar Election 2025: बूथ पर पहुंची महिलाएं तो गदगद हुए नीतीश, सोशल मीडिया पर कर दी बड़ी अपील; अब क्या करेंगे तेजस्वी Bihar News: चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकानें जलकर खाक; धमाकों से दहला पूरा इलाका Bihar police investigation : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी, भोजपुर के फरहंगपुर गांव में दहला देने वाली वारदात Bihar Election 2025: नीतीश कुमार आज सिकटा में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी के समर्थन में भरेंगे दम Bihar Election : पटना के एएन कॉलेज वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम सुरक्षित, 14 नवंबर को होगी मतगणना; प्रत्याशी भी कर सकेंगे निगरानी
1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Nov 2021 12:37:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जिम ट्रेनर विक्रम के ऊपर फायरिंग के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सुपारी देने के बाद जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर हुए कातिलाना हमले के मामले में पत्नी खुशबू सिंह के साथ जेल गए डॉ. राजीव सिंह आखिरकार जमानत पर जेल से छूट गए हैं. लेकिन उनकी पत्नी समेत पांच अन्य आरोपित की दीवाली जेल में ही कटेगी. इसकी पुष्टि बेऊर जेल अधीक्षक इं. जितेंद्र कुमार ने की है.
तीन लाख की सुपारी देकर हत्या कराने के प्रयास का आरोप डॉ. की पत्नी पर लगा था. इसमें साथ देने के मामले में पुलिस ने खुशबू के साथ उनके पति डॉ. राजीव सिंह को भी जेल भेज दिया था. विक्रम सिंह को गोली मारने के मामले का मास्टरमाइंड राजीव कुमार सिंह की पत्नी खुशबू सिंह को ही पुलिस ने बताया था. अब इस मामले में कोर्ट ने खुशबू सिंह के पति डॉ. राजीव सिंह को जमानत दे दी है. लेकिन खुशबू जेल में ही है. उसकी दिवाली इसबार जेल में ही मनने वाली है.

गौरतलब हो हो कि 18 सितंबर को पटना के कदमकुआं में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह राजपूत को शूटरों ने 5 गोली मार दी थी. जिसमें शक के आधार पर पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में ले लिया था. जिम ट्रेनर विक्रम सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया था कि "डॉक्टर राजीव सिंह को जिम सिखाने जाता था. वहां मैम से बातचीत शुरू हो गई. मुझे कुछ ठीक नहीं लगा तो कुछ समय बाद ही उनके पास से हटना चाहता था. छोड़ना चाहा तो मुझे वो ब्लैकमेल करने लगी. कभी सुसाइड कर लेंगे तो कभी कुछ और. धीरे-धीरे वहां से हटते चला गया."

विक्रम ने आगे बताया था कि "खुशबू सिंह मेरे साथ जबरदस्ती रिलेशन में रहना चाहती थी. मैं ऐसा नहीं चाहता था. मुझे ब्लैकमेल किया गया. उन्होंने कहा कि घर पर जाकर हंगामा कर देंगे. डर के कारण हम उनके साथ रहे. मेरे जिम में आकर एक-एक महीना बैठी रहती थीं. मैंने राजीव सर को दो बार फोन करके बताया. उनको कहा कि सर मैम मुझे परेशान करती हैं. मगर उन्होंने कहा कि सबूत लेकर आओ तो फिर देखते हैं."

इसी तरह जिम ट्रेनर विक्रम ने एक इंटरव्यू में बताया कि "खुशबू मेरे साथ जबरदस्ती रिलेशन में रहना चाहती थी. मैं ऐसा नहीं चाहता था. जब हम छोड़ दिए तो वो बोली कि जो मैने पैसा खर्चा किया है, वो तुम मुझे लौटाओ. उतना अमाउंट जो एक साल या तीन साल में जो खर्च किया, वह एक बार में लौटाना पॉसिबल नहीं है. हमने अपना गाड़ी और फोन बेचकर भी लौटाया. हमने कुछ कैश दिया था, बाकी पेमेंट हम उनके हसबेंड डॉ. राजीव कुमार सिंह के अकाउंट में डाल दिए. कुल 85 हजार रुपए लौटा चुके हैं. जब ये रुपए लौटा दिए तो पूछे थे कि अब कोई दिक्कत नहीं है न, तो खुशबू ने कहा था- नहीं."

आपको बता दें कि पिछले दिनों पुलिस के हाथ एक तस्वीर लगी थी. फोटो में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह और आरोपी डॉ राजीव कुमार सिंह की पत्नी खुशबू सिंह कार में बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों एक साथ कार में बैठे घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं इससे पहले एक महिला का ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में महिला जिम ट्रेनर को भद्दी भद्दी गालियां देते सुनाई पड़ती है. साथ ही ऑडियो में जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. जिसपर घायल जिम ट्रेनर की पत्नी और परिजनों ने दावा किया था कि फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर राजीव कुमार सिंह की पत्नी खुशबू सिंह का ऑडियो है.

पुलिस की जांच में पता चला कि खुशबू ने साजिश रचने के लिए पांच साल पुराने दोस्त मिहिर का सहारा लिया. उसी ने कांट्रैक्ट किलर तक पहुंचाया था. मिहिर सिंह ने विक्रम को मारने का ठेका कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिया और वारदात के बाद ही मिहिर दिल्ली फरार हो गया. उसके परिवार पर जब दबाव पड़ा तो वो गुरुवार को वापस पटना लौटा. जैसे ही वह शाम 5 बजकर 20 मिनट की फ्लाइट से आया था. पुलिस ने मिहिर को भी गिरफ्तार कर लिया था.
