ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग; जानिए इन सवालों का जवाब Bihar News: नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा पहुंचे बाबा दरबार...रूद्राभिषेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने GEN-Z, चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Mokama Violence : मोकामा के वोटरों की रक्षा करना गुनाह है क्या ? शव यात्रा में एक समाज को टारगेट कर गालियां दी गई, बोले ललन सिंह- भूरा बाल साफ़ करो वाला शासन लाना चाहते हैं तेजस्वी ? Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दाव, क्या बदलेगा समीकरण या होगा बड़ा खुलासा? Munger Election : मुंगेर चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर, जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह भाजपा में शामिल, बदले चुनावी समीकरण

बिहार के प्राइवेट हॉस्पिटल में होगा इलाज, सीएम नीतीश अधिकारियों को दिए निर्देश

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Apr 2020 09:17:06 PM IST

बिहार के प्राइवेट हॉस्पिटल में होगा इलाज, सीएम नीतीश अधिकारियों को दिए निर्देश

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सामना कर रहे लोगों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश ने बड़ा फैसला लिया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कई बड़े निर्देश दिए. इस समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना संकट के संक्रमण से पूरी दुनिया गुजर रही है. सभी लोग इससे निपटने के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयास में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जरूरी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दवाओं, पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स और अन्य जरूरी चिकित्सीय सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये.


प्राइवेट हॉस्पिटल में शुरू हो इलाज
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज के लिए काम शुरू करने के आदेश दिए. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य बीमारियों की भी इलाज शुरू की जाये. जिला और अनुमंडलीय अस्पतालों में आम रोगियों की भी इलाज की जाये. मुख्यमंत्री ने कहा सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी अमान्य मरीजोंकी इलाज की सुविधा चालू होना चाहिए. सीएम ने एम्बुलेंस सेवाओं को लेकर भी सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कोरोना के साथ ही अन्य मरीजों के लिए भी एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.


इमरजेंसी और ओपीडी सेवा होगी शुरू
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सबसे पहले आपातकालीन सेवा शुरू करने की योजना है. इसके बाद ओपीडी सेवा भी शुरू कर दी जाएगी, ताकि आम मरीजों को भी कोई दिक्कत ना हो. सीएम ने कहा कि जिला और अनुमंडलीय अस्पतालों में प्रोटेक्शन नॉमर्स का भी ख्याल रखा जाये. पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स उपलब्ध हों. मरीजों के लिए एम्बुलेंस की सेवा को लेकर भी सीएम ने सख्त निर्देश दिया.


SKMCH में शुरू हो कोरोना की जांच
कोरोना महामारी में इंडिया में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पिछले दो दिनों में भारत में लगभग 2 हजार मरीज सामने आये हैं, जबकि 70 से ज्यादा मरीजों ने इस जानलेवा बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है. कोरोना संकट के बीच सीएम नीतीश ने बिहार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत कई अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में जल्द ही कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत करने के सख्त निर्देश दिये.


बिहार के 4 केंद्रों पर हो रही जांच
बिहार में फिलहाल 4 जगहों पर ही कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. आरएमआरआई, आईजीआईएमएस, डीएमसीएच के साथ-साथ पीएमसीएच में भी कोरोना की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने अफसरों से कहा कि उन्हें जानकारी दी गई है कि मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में जांच की अनुमति दे दी गई है. इसे जल्द शुरू किया जाये.


जापानी बुखार के लिए सरकार तैयार
सीएम नीतीश ने कहा कि जापानी बुखार और AES से निपटने के  लिए पर्याप्त तैयारी की जाये. पीकू अस्पतालों को बिना देर किये इलाज के लिए तैयार किया जाये. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जेई के पूर्ण टीकाकरण का कार्य आरंभ होना चाहिए और इस काम में लगाए जाने वाले स्वास्थकर्मियों की भी सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाये.