1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 05 Nov 2025 12:09:10 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। मंगलवार को एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अभी सियासत नहीं जानता है। उसके दूध के दांत भी नहीं निकले हैं। याद रखो, यह उमर में भी कच्चा है और जुबान में भी।
ओवैसी मंगलवार को पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र के गढ़बनैली हाई स्कूल मैदान और किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी हाट में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि आज लालू का बेटा कहता है कि ओवैसी चरमपंथी है। जब 11 को वोट डालने जाएंगे, तब जनता बताएगी कि असली चरमपंथी कौन है। ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, जबकि बिहार में नौजवानों का पलायन जारी है और बच्चों को शिक्षा से वंचित रखा गया है।
उन्होंने अपील की कि बिहार में बीजेपी-नीतीश कुमार को रोकना है और तेजस्वी यादव व उनके गठबंधन को भी जवाब देना है। उन्होंने कहा कि अगर सीमावर्ती इलाकों के विकास, मुसलमानों के अधिकारों की लड़ाई और उनकी सुरक्षा की बात करना चरमपंथ है, तो वे चरमपंथी कहलाने को तैयार हैं।
ओवैसी ने आरोप लगाया कि पिछले 20 सालों से बिहार की राजनीति सिर्फ सत्ता की साझेदारी में उलझी रही है, लेकिन सीमांचल की किस्मत नहीं बदली। नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सत्ता चलाई, फिर भी बिहार के पिछड़ेपन को दूर नहीं कर सके।