1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 14 Sep 2021 11:29:36 AM IST
- फ़ोटो
PURNEA : बिहार के पूर्णिया जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में बीते 48 घंटे के अन्दर 4 हत्याएं हो चुकीं हैं. इन चारों मामलों में अबतक पुलिस कोई खास कार्रवाई नहीं कर सकी है. लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने सुबह-सवेरे सड़क जामकर खूब बवाल काटा है.

ताजा मामला पुर्णिया सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट का है जहां कुछ बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. यवक का दोष बस इतना ही था कि उसने कुछ नशेड़ियों को नशा करने से मना किया था. फिर क्या था, सभी नशेड़ियों ने मिलकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस घटना में मृतक युवक का नाम सन्नी बताया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद छापेमारी कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि अभी कई अन्य आरोपी चल रहे हैं. इधर खजांची थाना के मुख्य सड़क को जामकर स्थानीय लोग शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है लेकिन सभी आरोपी घर बंद कर भाग खड़े हुए हैं. इस घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस की टीम कैंप कर रही है.