बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चे भी किए जाएंगे प्रमोट, नहीं देनी होगी परीक्षा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 03 Apr 2020 09:48:23 AM IST

बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चे भी किए जाएंगे प्रमोट, नहीं देनी होगी परीक्षा

- फ़ोटो

PATNA : अब सीबीएसई के तर्ज पर बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी अपनी कक्षा में बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिए जा सकते हैं.  सीबीएसई द्वारा इससे संबंधित सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी करने के बाद बिहार के शिक्षा विभाग ने भी इस पर मंथन शुरू कर दिया है.

ऐसी संभावना है कि जल्द ही इसे लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने इस बात के संकेत दिए थे कि वार्षिक परीक्षा के बिना ही बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने पर विभाग विचार कर रहा है.

 बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के सरकारी स्कूल 13 मार्च से ही बंद है. पहली से आठवीं-नौवीं तक तथा 11 वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो पाई है. पहली से आठवीं तक की परीक्षा को स्थगित करना पड़ा है, वहीं 11वीं की वार्षिक परीक्षा अप्रैल के आखिर में होनी तय थी. जिसे लेकर भी अब विचार किया जा रहा है.