1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Fri, 22 Oct 2021 11:26:52 AM IST
- फ़ोटो
SHEOHAR : बिहार में एक मां ने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं इस हैवानियत भरी घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद भी सुसाइड करने की कोशिश की. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
मामला तरियानी थाना क्षेत्र के ताजपुर का है. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने दोनों बेटों की गला दबाकर हत्या कर दी. बेटों की हत्या करने के बाद महिला ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की.
परिजनों को जब इसका पता चला तो कोहराम मच गया. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.