1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Sep 2021 10:07:08 AM IST
- फ़ोटो
SARAN : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से सामने आ रही है जहां एक महिला रेलकर्मी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. लोगों के मुताबिक, लाश देखकर ऐसा लग रहा था जैसा महिला की हत्या दो-तीन पहले ही की गई है. वहीं, उसका घर भी पूरा लहुलुहान मिला.
घटना सोनपुर की माइक्रोवेव रेलवे कॉलोनी की है जहां एक महिला रेलकर्मी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. शव देखने से प्रतीत होता है कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है. रेलकर्मी सुनैना देवी का शव उसके आवास में लहूलुहान मिला. सूचना पर हरिहरनाथ ओपी प्रभारी राम प्रवीण राय, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, रेल थाना अध्यक्ष जय सिंह मौके पर पहुंचे.
मृत रेलकर्मी वैशाली जंदाहा थाना के गराही गांव स्व. कृष्णा नंदन सिंह की पत्नी थी. परिजन ने बताया कि शनिवार राता 8 बजे उनसे बात हुई थी. वहीं रविवार की सुबह मृतका का मोबाइल बंद बताने लगा. एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गला रेतकर हत्या की गयी है.