1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Mar 2022 03:03:29 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA : बिहार से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आ रही है. जिसमें एक शादीशुदा महिला को प्रेम करने की सजा भुगतनी पड़ रही है. उक्त महिला के तीसरे पति संजीव कुमार सिंदूरदान के बाद उसे लेकर अपने घर पहुंचा. लेकिन इसके बाद अपनी पत्नी को दरवाजे पर छोड़कर भाग गया. महिला तीन माह की गर्भवती है.
घटना 7 मार्च की है जहां सिंदूरदान के बाद पति पनसलवा गांव स्थित अपने घर के दरवाजे पर छोड़ कर भाग गया और अब संजीव का मोबाइल का स्विच ऑफ आ रहा है. दूसरी तरफ पनसलवा गांव के लोग ग्रामीण पंच महिला को लेकर उसके मायके डुमरी बाजार पहुंचे. लेकिन वहां से महिला के भाई और परिवार वालों ने उसे भगा दिया. महिला फिर से अपने पति के घर पनसलवा गांव वापस लौट आई है.
उक्त महिला ने कहा कि संजीव सिंदूरदान कर अपने घर पर लाया और यहां छोड़ भाग गया है. वह गर्भवती भी है. संजीव के परिवार वालें पहले यह कह रहे थे कि महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के DNA टेस्ट के बाद ही उसे रखेंगे. लेकिन बुधवार को यह कहने लगे कि, हम क्या करें, रखेगा तो संजीव ही न. वह तो यहां है ही नहीं.
पनसलवा पंचों ने बताया कि पहली पति ने महिला को छोड़ दिया. जब वो दूसरी शादी की तब संजीव के चक्कर में उसने उसे छोड़ दिया. अब जब तीसरी शादी संजीव कुमार से की तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया है. वही संजीव की मां ने कहा कि मेरा पुत्र शादी किया या नहीं वे नहीं जानती है. मेरा पुत्र संजीव घर वापस नहीं लौटा है फिर भी इसकी देखभाल कर रही हूं. आखिर इसका परवरिश संजीव ही करेगा. हम कब तक करेंगे.