Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल Bihar News: बिहार में वोट डालकर लौट रहे परिवार पर हमला, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी पीटा Bihar Election 2025: चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ खोल दिया बड़ा मोर्चा, कहा - "NDA की सरकार बनता देख डर गए महागठबंधन के नेता, अब करने लगे यह काम" Bhojpur police clash : भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, पथराव में आधा दर्जन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त Bihar Election 2025: बूथ पर पहुंची महिलाएं तो गदगद हुए नीतीश, सोशल मीडिया पर कर दी बड़ी अपील; अब क्या करेंगे तेजस्वी Bihar News: चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकानें जलकर खाक; धमाकों से दहला पूरा इलाका Bihar police investigation : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी, भोजपुर के फरहंगपुर गांव में दहला देने वाली वारदात Bihar Election 2025: नीतीश कुमार आज सिकटा में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी के समर्थन में भरेंगे दम Bihar Election : पटना के एएन कॉलेज वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम सुरक्षित, 14 नवंबर को होगी मतगणना; प्रत्याशी भी कर सकेंगे निगरानी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Apr 2023 08:07:42 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: बिहार से दिल्ली गया एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐश करने के फेरे में कुख्यात चोर बन बैठा. उसने चोरी कर पैसे जुटाये और प्रेमिका के साथ ऐश किया. दिलचस्प बात ये कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए 14 मोबाइल फोन गिफ्ट कर दिये, सारे मोबाइल फोन चोरी के थे.
दिल्ली की लाजपत नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक अंकित कुमार है जो फिलहाल दिल्ली के ही तुगलकाबाद में रह रहा था. वैसे वह बिहार के समस्तीपुर का मूल निवासी है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
लाजपत नगर पुलिस ने अंकित की गिरफ्तारी के बाद चोरी और ठगी के कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने जब अंकित से ये पूछा कि वह चोरी और ठगी की घटनाओं को क्यों अंजाम दे रहा था तो उसने बाया कि अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ ऐश से रहने और उसे महंगे उपहार देने के लिए मोबाइल चोरी ले लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने लगा था.
ऐसे पकड़ा गया युवक
दरअसल दिल्ली के लाजपत नगर थाने में पिछले 11 मार्च को एक केमिस्ट की दुकान से मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस अपने टेक्नीकल एक्सपर्ट के माध्यम से मोबाइल का लोकेशन पता करने की कोशिश में लगी थी. कुछ दिन बाद चोरी करने वाले चोर ने उस मोबाइल में पहले से मौजूद वॉट्सएप को चालू किया और जिसका मोबाइल था उसके एक रिश्तेदार से मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर 15 हजार रुपए मांगा. रिश्तेदार ने इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचायी. पुलिस की सलाह पर रिश्तेदार ने 15 हजार रुपए चोर के गूगल पे खाते के माध्यम से भेज दिया. इसके बाद पुलिस को चोर का नंबर पता चल गया और फिर तकनीकी टीम की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में दिये 14 मोबाइल फोन
पुलिस ने जब चोर अंकित को पकड़ा तो उससे चोरी के मोबाइल के बारे में पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गया. अंकित ने बताया कि उसने मोबाइल फोन अपनी गर्लफ्रेंड को दिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसकी गर्ल फ्रेंड के घर से चोरी के 14 मोबाइल फोन बरामद किये.
पुलिस की पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह बिहार के समस्तीपुर का मूल निवासी है. कुछ साल पहले दिल्ली रहने आया था जहां उसके एक युवती से प्यार हो गया. लेकिन पैसे की तंगी के चलते वह अपनी प्रेमिका के साथ ऐश की जिंदगी नहीं जी पा रहा था. पैसे नहीं खर्च करने औऱ गिफ्ट नहीं देने के कारण गर्ल फ्रेंड भी छोड़ कर जाने की धमकी दे रही थी. इसके बाद उसने कपड़े और दूसरे दुकानों को निशाना बनाया और दुकानदारी में व्यस्त दुकानदारों का मोबाइल फोन चुराने लगा. उसने कई दुकानदारों से ठगी भी की.