बिहार : खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक की मौत 3 लोग घायल, परिजनों में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Apr 2022 04:03:34 PM IST

बिहार : खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक की मौत 3 लोग घायल, परिजनों में मचा कोहराम

- फ़ोटो

DARBHANGA : दरभंगा में दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र की है। यहां मिट्टी धंसने से एक ही परिवार के चार लोग मिट्टी में दब गए। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घालय हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।


बताया जा रहा है कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में एक परिवार के लोग मिट्टी काटने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी धंसने से चार लोग मिट्टी की नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से जबतक उन्हें बाहर निकाला गया तबतक एक महिला की मौत हो चुकी थी। घायल लोगों में मृतक महिला के तीन बच्चे शामिल हैं।