Delhi Blast Impact: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सुरक्षा बढ़ी, थानेदारों को निर्देश जारी Bihar Chunav 2025 : वोटर कार्ड नहीं है तो क्या वोट नहीं डाल सकते? जानिए चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश Bihar Election 2025: अंतिम चरण में इन इलाकों में पहली बार हो रहा मतदान, दशकों बाद गांवों में गूंजी लोकतंत्र की आवाज Bihar Chunav 2025 : दिल्ली हिंसा के बाद भी बिहार के मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह, नाश्ते से पहले फर्स्ट टाइम वोटर समेत हर वर्ग के वोटरों की दिख रही लंबी लाइन Bihar Chunav 2025 Second Phase Polling: 47 सीटों पर हर बार बदलती रही सियासी तस्वीर, इस बार कौन तोड़ेगा परंपरा? Bihar Election 2025: अंतिम चरण की वोटिंग शुरू, सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की दिख रही लंबी कतार Bihar Election 2025: दांव पर 192 विधायकों की किस्मत, जानिए किस दल से कितने कैंडिडेट मैदान में Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान आज, मैदान में 1302 उम्मीदवार, EVM सुरक्षा से लेकर सखी बूथ तक तैयार Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Sep 2021 07:13:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में आपने अब तक फोर लेन या 6 लेन की सड़क देखी होगी लेकिन अब 8 लेन की सड़क भी देखेंगे. राजधानी पटना में बनने वाली इस सड़क का काम पूरा होने पर है. 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. कुछ बाधायें हैं इसलिए 10 प्रतिशत काम रूका हुआ है. अगले साल इस सड़क का काम पूरा होने और उद्घाटन की तैयारी की जा रही है.
पटना में 8 लेन की सड़क
8 लेन की ये सड़क राजधानी पटना में तैयार हो रही है. पटना के सगुना मोड़ से दानापुर रेलवे स्टेशन तक ये सड़क बनायी जा रही है. सरकार कह रही है कि ये सड़क राजधानी के लोगों के लिए खास सौगात होगी. इस रोड के निर्माण के बाद राजधानी के पश्चिमी हिस्से के विकास में काफी तेजी आयेगी. वहीं पटना से बाहर पश्चिमी और दक्षिणी पटना का राजधानी से सीधा संपर्क होगा. पथ निर्माण विभाग इस रोड का काम पूरा करा रहा है. विभाग के इंजीनियर कह रहे हैं कि 90 फीसदी काम पूरा हो गया है. जमीन अधिग्रहण और अतिक्रमण जैसी हल्की अड़चने सामने आ रही है, जिसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. अगले साल जून तक हर हाल में इस 8 लेन सड़क का काम पूरा कर लिया जायेगा.
पटना की सूरत बदल जायेगी
सगुना मोड़ से दानापुर तक बनने वाली इस सड़क के 8 लेन के होने के बाद शहर की सूरत बदल जायेगी. सरकार उम्मीद लगा रही है कि रोड के पूरा होने के बाद पटना से बिहटा या आरा, सासाराम की ओर आने जाने वालों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि सबसे खास बात ये होगी कि पटना से बिहटा जाने आने वालों को काफी सहूलियत होगी. अब पटना से बिहटा जाना 30 मिनट का सफर रह जायेगा.
एलिवेटेड रोड से होगा कनेक्टेड
दरअसल राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड बनाया जाये. बिहटा में नया एयरपोर्ट बनना है. साथ ही कई महत्वपूर्ण संस्थान वही हैं. जल्द ही एलिवेटेड रोड का काम शुरू होगा. दानापुर स्टेशन के पास से ही एलिवेटेड रोड की शुरुआत होनी है. सगुना मोड़ से 8 लेन की ये सड़क लोगों को सीधे एलिवेटेड रोड तक पहुंचायेगी. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अशोक राजपथ के दीघा से नहर किनारे होकर दानापुर स्टेशन पर सड़क आती है. उस सड़क को और दुरूस्त किया जायेगा. उसी सड़क के सहारे जेपी सेतु से उत्तर बिहार से आने वाले लोग सीधे एलिवेटेड रोड तक पहुंचेंगे और तुरंत बिहटा पहुंच जायेंगे. यानि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड जब चालू हो जायेगा तो फिर पटना ही नहीं बल्कि उत्तर बिहार से आने वाले लोगों को भी नये एयरपोर्ट तक आने-जाने में जाम जैसी कोई समस्या नहीं झेलनी होगी.
क्यों पूरी नहीं हो रही है 8 लेन की सड़क
लेकिन सवाल ये है कि जिस 8 लेन रोड का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है उसे पूरा क्यों नहीं किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दानापुर रेलवे स्टेशन के पास डीआरएम कार्यालय से पहले सड़क पर ही तीन मंदिर हैं. तीनों मंदिर को शिफ्ट किया जाना है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी दानापुर के सीओ से संपर्क में हैं. सीओ ने मंदिरों को शिफ्ट करने के लिए स्थानीय लोगों से बातचीत की है लेकिन सीओ जिस जमीन पर मंदिर को ले जाना चाहते हैं वहां ले जाने के लिए स्थानीय लोग राजी नहीं हैं. वहीं, आठ लेन की सड़क में लगभग 30 मकान अतिक्रमण करके बनाये गये हैं. उन मकानों को तोड़ना होगा. लेकिन स्थानीय प्रशासन इसकी पहल नहीं कर रहा है.
पथ निर्माण विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि ये रोड कब की पूरी हो गयी होती लेकिन इन दो बाधाओं ने काम रोक रखा है. सरकार ने रोड पूरा करने के समय को दो बार विस्तारित किया है. अब इसे अगले साल जून तक पूरा कर लेने का अल्टीमेटम दिया गया है.