1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Aug 2022 11:52:06 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से खबर आ रही है, जहां मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित पानापुर के पास एनएच 28 पर अपराधियों ने गोली मार कर युवक की हत्या कर दी. घटना में इलाके में हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक मोतीपुर के पाना छपरा के निवासी थे. मृतक की पहचान टिंकू सिंह के रूप में हुई है. युवक पटना से चाचा के साथ वह घर लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. अपराधियों ने युवक से लूटपाट की कोशिश की. उसने विरोध किया तो गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों ने पुलिस का भी विरोध किया. बताया जाता है कि पुलिस बल के साथ उग्र लोगों की नोकझोंक हुई. हालांकि पुलिस ने किसी तरफ लोगों को समझाया. फिलहाल पुलिस मामले में जुट गई है.