1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Nov 2023 12:46:22 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां अगलगी की घटना में बाप-बेटा की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव की है।
मृतक बाप-बेटा की पहचान भौरोपट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय मो. शब्बीर और उसके 13 साल के बेटे आमिर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मच्छरों से परेशान बाप-बेटे ने कमरे में मच्छर भगाने वाला क्वायल जलाकर रखा था। दोनों कमरे में सो रहे थे, तभी अगरबत्ती से निकली चिंगारी से पूरे घर में आग लग गई।
आग लगने के बाद मृतक की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि तबतक दोनों बाप-बेटे की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बेगूसराय जिले का रहने वाला था और शादी के बाद अपने ससुराल में ही घर बनाकर रह रहा था।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।