1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Nov 2023 03:44:19 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने मामूली विवाद में फायरिंग की है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गया में मामूली विवाद में फायरिंग की घटना हुई है। यह घटना जिले के बहेरा ओपी थाना क्षेत्र इलाके का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया। फिलहाल इस घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी गई। उसके बाद इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि, बहेरा ओपी थाना क्षेत्र इलाके में एक गांव में दो पक्षों के बीच किसी छोटी की बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते यह विवाद काफी बढ़ गया और उसके बाद बात फायरिंग तक पहुंच गई और फिर दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। गनीमत, यह रही कि अभी तक इस फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई भी सुचना निकल कर सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले की जांच में जूट गई है।