बिहार : मासूम बच्ची के साथ रेप करते पकड़ा गया आरोपी, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ले ली जान

1st Bihar Published by: Updated Thu, 06 Oct 2022 03:11:49 PM IST

बिहार : मासूम बच्ची के साथ रेप करते पकड़ा गया आरोपी, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ले ली जान

- फ़ोटो

KATIHAR : खबर कटिहार से आ रही है, जहां आक्रोशित लोगों ने रेप के आरोपी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक शख्स पर एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज बाजार की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मामले के छानबीन में जुट गई है। इस वारदात से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग आरोपी को खजूर के पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटते नजर आ रहे हैं।


मृतक शख्स की पहचान हसनगंज बाजार निवासी मो. सगीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात बच्ची और उसकी मां घर के बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान सगीर वहां पहुंचा और बच्ची को उठाकर अपने घर लेकर चला गया। पीड़ित बच्ची की मां की जब नींद खुली तो बच्ची वहां से गायब थी। जब बच्ची की खोजबीन शुरू हुई तो लोगों ने आरोपी सगीर और बच्ची को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया। बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के दौरान ही लोगों ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा।


इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी सगीर को पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों उसे अधमरा होने तक बेरहमी से पिटते रहे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सगीर को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया और अपने साथ अस्पताल लेकर चली गई। हालांकि अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही सगीर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी सगीर पर पहले से भी रेप का केस चल रहा था।