ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics : मोकामा हत्याकांड में CID की सख़्ती बढ़ी, मिट्टी खंगाली-झाड़ियाँ छानीं, जानिए दुलारचंद को लगी बुलेट मिला या नहीं Bihar Election 2025: दिल्ली धमाके के बाद सबसे बड़ा सवाल : बिहार में कितना सेफ होगा मतदान ? जानिए कैसी है पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैयारी Dharmendra Death: नहीं रहे ‘शोले’ के हीमैन धर्मेंद्र, ब्रीच- कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांसे Bihar Election 2025 : फाइनल राउंड में 122 सीटों पर मतदान, 3 प्रदेश अध्यक्षों और 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर Bihar Election 2025 : मोकामा-बाढ़ के नतीजे आएंगे सबसे पहले, दीघा का परिणाम सबसे अंत में; DM ने मतगणना को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर Bihar Election 2025: युवा वोटर हैं बदलाव की असली ताकत, जानिए क्यों मतदान करना है जरूरी? चुनाव आयोग की अपील Bihar Election 2025 :गयाजी सीट पर फिर मैदान में डॉ. प्रेम कुमार, नौवीं जीत के लिए BJP ने झोंकी ताकत; ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए वोटिंग से पहले क्या है इस बार वोटरों का मुद्दा Bihar Election 2025: "बिहार में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं, युवा बढ़-चढ़कर करें भागीदारी", अंतिम चरण के वोटिंग को लेकर PM ने की वोटरों से अपील Bihar Election 2025 : दुसरे चरण की मतदान के बीच नीतीश कुमार ने वोटरों से की ख़ास अपील,कहा - खुद भी मतदान करें और ... Delhi Blast Impact: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सुरक्षा बढ़ी, थानेदारों को निर्देश जारी

बिहार में 1 से 5 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने ज़ारी किया अलर्ट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Aug 2023 06:53:17 AM IST

बिहार में 1 से 5 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने ज़ारी किया अलर्ट

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में मानसून की बारिश देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना में बीते रात मंगलवार को करीब साढ़े 11 बजे  झमाझम बारिश का नजारा देखने को मिला। बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। उमस भरी गर्मी से कुछ देर के लिए राहत तो मिली है लेकिन सुबह होते ही मौसम गर्म हो गया है। अहले सुबह से ही पटना में तेज धूप निकलने से तापमान फिर बढ़ गया है। गर्मी भी एक बार फिर बढ़ गई है।   इसके बाद अब मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य में 1 अगस्त से 5 अगस्त 2023 तक भारी बारिश एवं वज्रपात होगी।


उतर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना अवदाव (Depression) आज उतर उतर-पूर्व की ओर बढ़ कर गहरे अवदाब (Deep Depression) में परिवर्तित हो गया है, इसे उतर पश्चिम की ओर आगे बढ़ कर आज शाम बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है । 


अगले 24 घंटो के दौरान इसे पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है। साथ ही मॉनसून द्रोणी रेखा का पश्चिम भाग गोरखपुर पटना, श्रीनिकेतन से गुजर रही है। इन सभी के संयुक्त प्रभाव से राज्य में 1 अगस्त से 5 अगस्त 2023 के दौरान वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। साथ ही साथ इस दौरान अधिकांश जिलों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी सम्भावना है तथा तेज सतही हवा भी चलने का पूर्वानुमान है।


1 अगस्त से 3 अगस्त 2023 के दौरान दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, बक्सर, भोजपुर, जमुई, बांका और भागलपुर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना राज्य के अधिकांश हिस्सों में सतही हवा की गति 30 से 40 कि.मी. प्रती घंटा तथा झोंके के साथ 50 कि.मी. प्रती घंटा रहने का पूर्वानुमान है।


राज्य के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी सम्भावना है। मौसम को देखते हुए आमजनों को उचित सावधानी बरतने कि सलाह दी गई है। इस मौसम के संभावित प्रभाव पड़ सकते हैं। जैसे नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता में प्रभावी कमी, वज्रपात से जान माल एवं पशु की हानि की संभावना,शहरों के निचले स्थानों में जलजमाव आंधी / वज्रपात / ओलावृष्टि से खड़े फसलो एवं फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंच सकता है। झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है।