ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में 25 हजार+ लोग हर महीने कुत्तों के शिकार, इन जिलों में खतरा सबसे ज्यादा.. Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी भ्रष्ट इंजीनियर इनोवा गाड़ी में भरकर ला रहा था नोट..EOU की टीम पीछे-पीछे पहुंच गई घर, S.E. विनोद राय अरेस्ट..पत्नी पर केस, टंकी में छुपाकर रखा 39 लाख बरामद...12.50 लाख का अधजला करेंसी बरामद Bihar Ips Officer: बिहार कैडर के 1 IAS अधिकारी को प्रधान सचिव व दो IPS अफसरों को DG रैंक में प्रोन्नति, सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar DElEd Exam 2025: कल से शुरू होगी DElEd परीक्षा, इसे पहनकर गए तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री AIR INDIA : Air India की फ्लाइट अचानक लौटी वापस, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप BIHAR JOB : बिहार में इतने पोस्ट के लिए निकली ADEO की बहाली, यहां पढ़ें हर डिटेल्स सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत EOU RAID : अधीक्षण अभियंता के घर पर रेड, EOU से बचने के लिए पत्नी ने जलाया नोटों का बंडल, फिर भी 35 लाख कैश...करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद Governor salary in India: राज्यपाल की कितनी होती है सैलरी? जानें... कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है इस पद पर

बिहार में अपराधियों का तांडव ! पैक्स अध्यक्ष की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, इस बातों को लेकर पड़ोसी से हुई थी अनबन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 Nov 2023 07:39:47 AM IST

बिहार में अपराधियों का तांडव ! पैक्स अध्यक्ष की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, इस बातों को लेकर पड़ोसी से हुई थी अनबन

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला छपरा से निकल कर सामने आ रही है। जहां पैक्स अध्यक्ष की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर डाली। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार,जिले में सरकारी योजना को लेकर हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे पैक्स अध्यक्ष की लाठी-डंडे व रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना सदर प्रखंड के खलपुरा बाला पर सोमवार देर शाम की है। हत्या के बाद वहां अफरातफरी मच गई और तनाव की स्थिति कायम हो गयी। लोगों के अनुसार, पड़ोस में एक बीमार व्यक्ति का कुशलक्षेम पूछने गईं पैक्स अध्यक्ष (50 वर्षीय धनंजय सिंह) की पत्नी और पैक्स अध्यक्ष की पट्टीदार आरोपित सेविका के बीच आंगनबाड़ी योजना को लेकर विवाद हो गया।


बताया जा रहा है कि, धनंजय के साथ पट्टीदार के परिजनों ने मारपीट कर दी। लाठी, रॉड व ईंट-पत्थर से पीट कर लहूलुहान कर डाला। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पैक्स अध्यक्ष की पत्नी एएनएम हैं। वह पट्टीदार से चर्चा के दौरान कहने लगीं कि आंगनबाड़ी में भी सुविधा मिलती है। इसी पर कहासुनी हो गई। मामले में पांच को अभियुक्त बनाया गया है। 


मृतक के पुत्र राजीव कुमार सिंह ने भगवान बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी को छपरा सदर अस्पताल में अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले में शुभम कुमार सिंह समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामसेवक रावत ने दलबल के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी। भगवान बाजार पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी थी। उधर इस घटना को लेकर परिवार में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए।


उधर, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम पत्नी को जब अपने पैक्स अध्यक्ष पति धनंजय कुमार सिंह की मौत की खबर लगी तो उनका रो-रो कर बुरा हाल था। अचेत हो जा रही थीं। गांव के लोग बताते हैं कि धनंजय सिंह बहुत ही अच्छे स्वभाव के थे। कभी किसी से झगड़ा भी नहीं करते थे। वहीं इस मामले पर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस को छापेमारी का निर्देश दिया गया है। मामले की जांच की जाएगी। सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।