Bihar News: हाईकोर्ट फर्जी नियुक्ति घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद Bihar News: बिहार के 2 जिलों में बम की अफवाह के बाद हरकत में आई ATS, जांच के बाद 3 गिरफ्तार Bihar Crime News: पशु चोरी को लेकर हुई हिंसा में एक की मौत, पुलिस पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण Bihar Weather: भीषण गर्मी से 3 दिन परेशान रहेंगे बिहारवासी, इन जिलों के लोगों के लिए मौसम विभाग की विशेष चेतावनी BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ
1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Jan 2020 07:30:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत सूबे के 22 आईएएस अधिकारी इस साल रिटायर हो जायेंगे. पहले से ही आई ए एस अधिकारियों की कमी झेल रही नीतीश सरकार के सामने बड़ा संकट खड़ा होने वाला है.
पहले से ही IAS अधिकारियों की कमी
केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग के मुताबिक बिहार में आईएएस अधिकारियों के 342 पद स्वीकृत हैं. लेकिन बिहार सरकार के पास सिर्फ 237 IAS अधिकारी हैं. यानि 105 IAS अधिकारियों की कमी पहले से ही है. इस साल 22 अधिकारी रिटायर हो रहे हैं. लिहाजा सरकार के पास अधिकारियों की और किल्लत हो जायेगी. मुश्किल ये भी है कि 2020 चुनावी साल है और इस साल अधिकारियों की कमी से नीतीश कुमार की मुश्किलें ज्यादा बढ़ेंगी.
मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी होंगे रिटायर
बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को 6 महीने का एक्सटेंशन मिला है. इसके बावजूद वे 31 अगस्त 2020 को रिटायर हो जायेंगे. उनके अलावा मुख्य सचिव स्तर के चार और अधिकारी इस साल रिटायर हो जायेंगे. 1983 बैच के सीके मिश्रा, 1984 बैच के अजय कुमार, 1985 बैच के रविन्द्र पवार और 1987 बैच के आर के महाजन इसी साल रिटायर होंगे. सीके मिश्रा, अजय कुमार और रविन्द्र पवार फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं वहीं आर के महाजन बिहार सरकार के शिक्षा और निगरानी विभाग के प्रभार में हैं.
प्रधान सचिव रैंक के दो अधिकारी भी इस साल रिटायर होंगे. 1989 बैच के दीपक प्रसाद इसी साल के 31 अगस्त को और 1991 बैच के एस एम राजू 31 जुलाई को सेवानिवृत होने जा रहे हैं. दीपक प्रसाद कैबिनेट के प्रधान सचिव हैं वहीं एसएम राज भ्रष्टाचार के आरोपों में जनवरी 2017 से निलंबित हैं.
साल 2020 में रिटाय़र होने वाले दूसरे प्रमुख अधिकारियों में दो जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. खगड़िया के जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार इसी साल 31 मई को रिटायर हो जायेंगे. वहीं लखीसराय के शोभेंद्र कुमार चौधरी 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हो जायेंगे.
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक बिहार के लिए फिलहाल IAS अधिकारियों के 342 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 74 अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भेजा जा सकता है. हालांकि पहले से ही यहां 105 आईएएस अधिकारियों की कमी है. लिहाजा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी कम संख्या में अधिकारियों को भेजा गया है. फिलहाल सिर्फ 36 IAS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.