ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Jharkhad DGP Tadasha Mishra: झारखंड की पहली महिला DGP बनीं तदाशा मिश्रा, पदभार ग्रहण करने के बाद क्या बोलीं? Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025 : ऐतिहासिक मतदान के बाद चुनावी समर में बढ़ा सियासी तापमान, PM मोदी ने कहा - अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार Bihar Election 2025: संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं, फिर भी बिहार चुनाव में आजमा रहे किस्मत, कौन हैं BSP उम्मीदवार सुनील चौधरी? Bihar assembly election : 'खानदानी लुटेरे फिर से लूटने आए हैं, लालटेन डकैती का साधन', बिहार में दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज़; कहा - जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्री करते रहे लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल

बिहार में अब स्कॉलरशिप घोटाला : केवल दरभंगा में एक करोड़ से ज्यादा का खेल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Nov 2021 10:40:50 AM IST

बिहार में अब स्कॉलरशिप घोटाला : केवल दरभंगा में एक करोड़ से ज्यादा का खेल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अब स्कॉलरशिप घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है. केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंतर्गत छात्र कल्याण योजना से संबंधित मेरिट कॉम मींस छात्रवृति योजना में बिहार के 376 छात्रों के नाम इस घपलेबाजी में सामने आये हैं. सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है कि इन 376 में भी केवल दरभंगा जिले से 137 छात्र शामिल हैं. 


मिली जानकारी के अनुसार, इन छात्राें ने हैदराबाद के ब्रिलिएंट ग्रामर स्कूल एजुकेशनल सोसायटी के तीन संस्थानाें ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ब्रिलिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नाेलाॅजी और रंगा रेड्डी नारायण रेड्डी काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग रिसर्च में एडमिशन लिए बिना ही प्रति छात्र 30-30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप की राशि ले ली. 


दरभंगा से संबंधित छात्राें के मामलाें काे लेकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक माे. रिजवान अहमद के आवेदन पर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. स्कॉलरशिप की राशि में घोटाला की पुष्टि जिलाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एसएम ने भी की है. 


अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक माे. रिजवान अहमद ने बताया कि यह मामला 2019 से जुड़ा है. स्कॉलरशिप याेजना के तहत बिहार के 376 अल्पसंख्यक छात्राें ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इन छात्राें ने नेशनल स्कॉलरशिप पाेर्टल से ऑनलाइन आवेदन में इन इंस्टीट्यूट में एडमिशन का जिक्र किया था. 


इसके लिए पटना स्थित ऑफिस ने प्रारंभिक जांच के बाद प्रति छात्र 30-30 हजार रुपए छात्राें के खाते में डाल दिए थे. पैसे पहुंचने के बाद स्टेट नोडल ऑफिसर के संज्ञान में यह बात आई कि हैदराबाद के एक ही संस्थान के तीन इंस्टीट्यूट में इतनी संख्या में छात्र एडमिशन कैसे ले सकते हैं. जब इन कॉलेजों से इन छात्राें की डिटेल मांगी गई ताे पूरा मामला सामने आ गया.


मामला गंभीर हाेने पर स्टेट नोडल ऑफिसर ने जिलास्तर पर जांच का आदेश सभी जिलाें के डीएम काे दिया. दरभंगा के डीएम डाॅ. त्यागराजन एसएम ने इसकी जांच के लिए दाे सदस्यीय टीम बनाई. जांच के दाैरान दरभंगा के 137 छात्रों काे कागजात के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक के कार्यालय बुलाया गया, जिसमें कवक 14 छात्र ही उपस्थित हुए. इन छात्राें ने कहा कि इसमें उनकी गलती नहीं है. साइबर कैफे वालाें ने ऐसा किया है. 


माे. रिजवान ने बताया कि FIR के बाद इन छात्राें काे दस दिनाें के अंदर स्कॉलरशिप की राशि जमा करने का नाेटिस दिया जाएगा, जाे छात्र राशि जमा नहीं करेंगे, उन पर सर्टिफिकेट केस दायर होगा. वहीं, लहेरियासराय के इंस्पेक्टर इंजार्च हरिनारायण सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है.