Bihar Police: पटना में ऱिश्वतखोर दारोगा 50 हजार रू घूस लेते गिरफ्तार, महिला की शिकायत पर निगरानी ने टांग लिया Bihar News: गरीब कन्याओं की शादी में सहारा बने अजय सिंह, तीन परिवारों को दी आर्थिक सहायता Bihar Police: थानेदार ने दुकानदार से लाखों रू का सामान लिया...पैसा मांगने पर केस में फंसा दिया, चंपारण DIG ने मनबढू इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध Bihar Crime News: फिरौती न देने पर किसान को उतारा मौत के घाट, नक्सली ने इतने लाख लगाई थी जान की कीमत बड़ा खुलासाः फर्जी चिट्ठी से करोड़ों के भुगतान की कोशिश ! समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता ने DPO का फर्जी लेटर नंबर डाल पेमेंट के लिए लिखी चिट्ठी..हड़कंप Harsh Gujral bihar controversy: Harsh Gujral ने बिहारियों को बताया बक... कॉमेडी शो पर मचा बवाल – Patna Show रद्द करने की उठी मांग! government child scheme: बिहार में बच्चों के लिए राहत, हर महीने ₹4000 की स्कॉलरशिप योजना शुरू,जानिए किन बच्चों को मिलेगा फायदा Bihar Revenge: 43 साल पहले हुई थी दादा की हत्या, पोते ने अब जाकर हत्यारे को सुनाई 'सजा-ए-मौत' India Ethiopia: "पाकिस्तानी आतंकी खून-खराबा करने आए थे", खुलकर भारत के समर्थन में आया एक और देश
1st Bihar Published by: Updated Sat, 10 Jul 2021 11:55:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के सभी नवगठित 117 नगर पंचायत और नगर पर्षद के लिए अगले साल 2022 में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी हो रही है. साल 2022 के जुलाई-अगस्त तक बाकी के सभी नगर निकायों का चुनाव कराया जायेगा. सरकार की ओर से इसकी पूरी तैयारी की जा रही है.
नवगठित 117 नगर पंचायत के लिए वार्ड के गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि दो से तीन महीने में वार्डों का गठन हो जायेगा. वार्डों के गठन से संबंधित कार्य नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी की लिस्ट को डीएम के स्तर से होते हुए यह विभाग के पास अंतिम मंजूरी के लिए आयेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक हजार से 1200 की आबादी पर एक वार्ड का गठन होगा. इसके अलावा इन सभी नये नगर निकायों में लिपिक, लेखापाल, सफाई निरीक्षक, डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत अन्य सभी कर्मियों के बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. सफाईकर्मियों समेत अन्य संसाधनों की आपूर्ति एजेंसी के माध्यम से होगी. इसके लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है.
गौरतलब हो कि बिहार में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है. जिले में दस चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाएगा. एक सप्ताह के अंदर जिले में ईवीएम भी उपलब्ध हो जाएगा. इसके बाद एफएलसी का कार्य शुरू करा दिया जाएगा. एफएलसी के बाद ही चुनाव प्रक्रिया में इसका उपयोग किया जाना है.
पिछले सप्ताह ही आयोग ने मतदान अधिकारियों और मतदाताओं के लिए गाइडलाइन जारी कर चुका है. आयोग ने पंचायत चुनाव से संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर कोविड के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि चुनाव में इस बात का खासा ध्यान रखा जाए कि कोई भी उम्मीदवार किसी भी राजनीतिक दल के झंडे का इस्तेमाल नहीं करेगा. ना ही राजनीतिक दलों के बैनर का इस्तेमाल करेगा.
निर्वाचन आयोग ने यह भी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी सरकारी दफ्तर में या भवन की दीवारों पर कोई बैनर पोस्टर नहीं चिपकाया जा सकता है. चुनाव में अगर राजनीतिक दलों की भागीदारी या उसका सीधा संबंध अगर उम्मीदवारों के लिए साबित होता है तो उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है. कोई भी उम्मीदवार अगर कही भी कार्यालय खोलता है तो उसकी सारी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को देगा ताकि उसकी पूरी सूचना रहे.