बिहार में अपराधियों का तांडव : सुबह-सुबह ठेकेदार को गोलियों से भूना ; मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 May 2024 09:07:33 AM IST

बिहार में अपराधियों का तांडव : सुबह-सुबह ठेकेदार को गोलियों से भूना ; मचा हड़कंप

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ऐसे में अब ताजा मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थानाक्षेत्र से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सोमवार की सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले एक ठेकेदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


बताया जा रहा है कि जिले के सकरा थानाक्षेत्र के मछही गांव में सोमवार की अहले सुबह सकरा थानाक्षेत्र के मछही गांव निवासी मनोज राय अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने निकले थे। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने मॉर्निंग वाक के दौरान उन्हें गोली मार दी। जिससे वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़े। इस घटना के बाद अफरा -तफरी का माहौल बन गया। 


जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो उनलोगों ने आनन-फानन में घायल ठेकेदार मनोज राय को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां ठेकेदार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, इस घटना की सूचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। 


उधर, इस सूचना मिलते ही सकरा थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार मनोज राय अपने घर से अहले सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे। तभी एक बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद मनोज राय घायल होकर वहीं गिर गए।