1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Jun 2020 04:57:07 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : वैशाली के जंदाहा बाजार से इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जंदाहा बाजार में मुमताज शू हाउस के गोदाम में घुसकर अपराधियों ने नगदी के अलावा सोने की चेन और मोबाइल फोन भी लूट डाले हैं.
घटना के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक लगभग 5 की संख्या में आए अपराधियों ने कारोबारी के गोदाम में घुसकर लूटपाट की और चलते बने. बाद में पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई.
पुलिस ने इस लूट की रकम और अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रही है. कारोबारी का कहना है कि उसके जूते-चप्पल की गोदाम में घुसकर अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाया और लूटपाट कर चलते बने.