Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में BJP के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में झोकी पूरी ताकत Bihar News: बिहार में इस पार्टी के लिए वोट जुटाने वाले को दबंग ने घर में घुसकर पीटा; बच्चों व महिलाओं को भी बनाया अपना शिकार Patna News: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, इंदिरा आवास योजना से बना था घर Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट लगातार जारी, ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार बनी चिंता का विषय Bihar Election 2025: क्या सीमांचल की 24 सीटें बदल देंगी बिहार की सियासत, दांव पर है नीतीश के मंत्री की किस्मत? Bihar Election 2025: कौन आएगा सत्ता में और किसकी पता होगा साफ? दूसरे चरण के मतदान से तय होगी बिहार की सियासत, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 24 Jan 2023 04:43:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जेडीयू और आरजेडी के बीच हुए डील का खुलासा करने की बात जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने किया। जिसके बाद से बिहार में सियासत तेज हो गयी है। इसे मामले को लेकर राज्य सभा सांसद व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने जो मुद्दे उठाये हैं उसका जवाब नीतीश कुमार को देना चाहिए। सुशील मोदी ने यह भी कहा कि बिहार की राजनीति में 2023 में काफी उथल पुथल होगा। आने वाले दिनों में बिहार में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी पिछले दिनों कहा था कि 2023 के प्रारंभ में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति करेंगे। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 2025 का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। जगदानंद और नीतीश कुमार के इस बयान से यह तो स्पष्ट हो रहा है कि कोई ना कोई डील तो हुआ है।
नीतीश पर हमला बोलते सुशील मोदी ने कहा कि एक बार फिर वे लालू को धोखा देने जा रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सिंगापुर से लौटने तक इंतजार कीजिये जो डील हुआ है उसके अनुरुप यदि नीतीश कुमार ने काम नहीं किया तो उन्हें गद्दी भी छोड़नी पड़ जाएगी। सुशील मोदी ने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, बलियावी और आलोक मेहता बिहार के अंदर धर्म युद्ध पैदा कराना चाहते हैं। नीतीश कुमार पूरी तरह से कमजोर हो चुके हैं। यही कारण है कि विवावित बयान देने वालों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
उनमें यदि हिम्मत होती तो चंद्रशेखऱ को बाहर का रास्ता दिखा दिया होता। जो लोग रामचरित मानस जैसे ग्रंथ के बारे में और ऊंची जाति के लोगों के बारे में अनाप-शनाप बोलते हैं। उन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कल पटना में मनायी गयी। मिलर हाई स्कूल मैदान में स्वाभिमान रैली की गयी। लेकिन नीतीश कुमार का स्वाभिमान ऐसा कि लालू के चरणों में आज झूक गये हैं। कुर्सी बचाने के लिए बार-बार स्वाभिमान से समझौता कर रहे हैं। सत्ता की गद्दी पाने के लिए वे लालू के सामने नतमस्तक हो गये हैं। जबकि महाराणा प्रताप ने कभी किसी के सामने झूकने का काम नहीं लिया था। सुशील मोदी ने कहा कि 2023 में बिहार की राजनीति में काफी उथल-पुथल होगा। आगे आने वाले दिनों में बिहार में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।