बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, सासाराम में गैस एजेंसी के मालिक को मारी गोली, हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Aug 2022 08:12:37 PM IST

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, सासाराम में गैस एजेंसी के मालिक को मारी गोली, हालत गंभीर

- फ़ोटो

SASARAM: बिहार में नई सरकार बनते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं ताजा मामला बिहार के रोहतास का है जहां दिनदहाड़े एक गैस एजेंसी के मालिक को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायल को निजी क्लिनिंक में भर्ती कराया गया है। 


 संझौली इलाके में हुई इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा-सासाराम मार्ग स्थित तीन पुलिया के पास बाइक सवार बेखोफ अपराधियों ने गैस एजेंसी मालिक को उस वक्त गोली मारी जब वे अपने गैस एजेंसी को बंद कर घर जा रहे थे। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। 

आनन-फानन में जख्मी गैस एजेंसी मालिक 45 वर्षीय वीर बहादुर सिंह को बिक्रमगंज स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।  संझौली ग्राम निवासी स्व.रामाशीष सिंह के पुत्र और रामावतार इंडेन ग्रामीण वितरक के मालिक के भतीजे वीर बहादुर सिंह की हालत गंभीर बतायी जा रही है। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वे गैस एजेंसी बंद कर घर जा रहे थे फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि अपराधी इतने बेखौफ हैं कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पटना में एक लड़की और एक फौजी की हत्या कर दी गयी है। वही आज देर शाम गया में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है।