1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 02 Nov 2023 12:29:12 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है।जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने सरेआम गांव में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने गांव में घुसकर मारपीट की और फायरिंग कर दी है। इस घटना में पिटाई से जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गोली लगने से एक युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया। यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर डुमरी गांव का है। मारपीट और फायरिंग की घटना से करीब 1 घंटे तक गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
बताया जा रहा है कि, राजापुर गांव के लड़की और महिलाओं के साथ आकाशपुर गांव के कुछ बदमाश बाइक से आते हैं और छेड़खानी करते हैं। जिसका विरोध गांव के लोग कर रहे थे। आरोप है कि बुधवार की रात करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर करीब दर्जन भर युवक राजापुर गांव पहुंचे और रामनाथ यादव के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए तो दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे से मारपीट शुरू हुई। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित रामनाथ यादव ने बताया कि छेड़खानी का विरोध करने पर आकाश पुर गांव के बदमाश पहुंचे थे और मारपीट कर फायरिंग की है। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है । आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस कदर लाठी डंडे के साथ लोग इसका विरोध कर रहे हैं और युवक भागते समय फायरिंग किया है जिसकी आवाज भी वीडियो में आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।