PM MODI : आखिर क्यों बेगूसराय में 15 मिनट और गया में घंटों रहेंगे PM मोदी,समझें क्या है BJP का गणित Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसा, 4 युवकों की मौत Bihar News: बिहार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला के साथ 3 युवक गिरफ्तार Bihar News: पटना हाईकोर्ट में 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका, 81 हजार तक मिलेगी सैलरी Bihar Weather: बिहार में अगले 3-4 दिन भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट 70 लाख की चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल और पश्चिम चंपारण का है दोनों रहने वाला Bihar News: बिहार का यह विधानसभा क्षेत्र जहां 11 KM में ही चार RCC पुल, एक ही नदी पर तीन बनकर हो गया तैयार...चौथा पाइप लाइन में Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े मुखिया के देवर की हत्या, बदमाशों ने मारी बैक टू बैक तीन गोलियां Bihar News: करप्शन किंग 'अनुभूति' के अनंत कारनामे ! रक्सौल में पोस्टिंग के दौरान 'शेल' कंपनी में जमा कराए मोटी रकम, रेड में 21 पासबुक...फॉर्चूनर एवं इनोवा जैसी महंगी गाड़ियां और भी बहुत कुछ... Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान फिर हादसा, तेजस्वी यादव के रोड शो में सुरक्षाकर्मी का पैर टूटा
1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Nov 2021 08:13:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसकी आज फिर से झलक देखने को मिली। राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाके में से एक पाटलिपुत्रा में अपराधियों ने दिनदहाड़े पेंट दुकान में घुसकर कैश लूट लिया। अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की औऱ फिर बड़े आराम से निकल गये। फायरिंग औऱ लूट की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है। हम आपको बता दें कि पाटलिपुत्रा वह इलाका है जहां सूबे के तमाम बड़े लोग रहते हैं।
कैश लूट की यह घटना पटना में पाटलिपुत्रा थाना के तहत अल्पना मार्केट के पास की है। दिन के लगभग 4 बजे एक पेंट दुकान से कैश लूटने के बाद अपराधियों ने सरेआम दो राउंड हवाई फायरिंग की। पहली फायरिंग दुकान से बाहर निकल कर की औऱ फिर कुछ दूर आगे बढ़ने पर दूसरी गोली चलायी। लोग सहम कर दुबक गये औऱ 3 अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर निकल गये। पटना के हर गली-मोहल्ले में हेलमेट चेकिंग के लिए बाइक को रोकने वाली पुलिस को एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गये अपराधियों की भनक तक नहीं लगी।
लूट की इस घटना का शिकार एक पेंट दुकानदार बने। पाटलिपुत्रा में अल्पना मार्केट के पास रंग-तरंग नाम की पेंट की दुकान है। दुकानदार प्रेम कुमार ने बताया कि शाम के लगभग 4 बजे वे अपनी दुकान में बैठे थे कि तीन युवक आ धमके। जींस पैंट औऱ शर्ट पहने तीनों युवकों ने गमछे से अपने चेहरे को ढ़क रखा था। एक युवक दुकान के बाहर खड़ा हो गया औऱ उसके दो साथी दुकान के अंदर घुस गये।
दुकानदार ने बताया कि दुकान में घुसे युवकों ने अपनी कमर से हथियार निकाल लिया। एक युवक ने कट्टा तो दूसरे ने पिस्टल निकाला. दोनों के हाथों में हथियार देखकर दुकानदार औऱ उनका कर्मचारी सहम गये।
अपराधियों ने दोनों को चुप रहने को कहा और दुकान का काउंटर खोल लिया. उसमें दस हजार रूपये कैश रखे थे। अपराधियों ने उस पैसे को निकाल लिया. फिर दुकानदार प्रेम कुमार की जेब में हाथ डाला. वहां पांच हजार रूपये थे. अपराधियों ने वह पैसा भी निकाल लिया. अपराधियों ने प्रेम कुमार का मोबाइल फोन भी ले लिया. फिर खामोश रहने की चेतावनी देते हुए निकल गये. दुकान में घुसे दोनों लुटेरे बाहर निकले तो बाहर खड़ा उनका साथी भी साथ में निकल गया।
सड़क पर चलायी गोलियां
पेंट दुकान से निकले अपराधी वहां से पैदल ही निकले. दुकान से बाहर निकलते ही उन्होंने पहली फायरिंग की. फिर पैदल की पाटलिपुत्रा गोलंबर को ओर निकल गये. थोड़ी दूर पर एक पार्क है. अपराधियों ने अपनी बाइक वहीं लगा रखी थी. पार्क के पास पहुंचते ही अपराधियों ने दूसरी दफे फायरिंग की. फिर तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार हुए और आराम से निकल गये।
सांप के जाने के बाद लकीर पीटने पहुंची पुलिस
अपराधियों के वहां से निकलने के बाद पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों को पहचानने की कोशिश की. पता चला की रंग-तरंग दुकान का सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा था. पुलिस ने आस-पास की दुकानों औऱ दूसरे संस्थानों में लगे कैमरे का वीडियो मांगा है. उसके आधार पर अपराधियो की तलाश का दावा किया जा रहा है. पुलिस कह रही है कि अपराधियों का पता लगा लिया जायेगा।