Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025: यूपी के रेलवे स्टेशन से करीब एक करोड़ कैश के साथ पकड़ा गया मोकामा का शख्स, बिहार चुनाव से तार जुड़ने की आशंका Bihar Election 2025 : ऐतिहासिक मतदान के बाद चुनावी समर में बढ़ा सियासी तापमान, PM मोदी ने कहा - अब नहीं चाहिए कट्टा सरकार Bihar Election 2025: संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं, फिर भी बिहार चुनाव में आजमा रहे किस्मत, कौन हैं BSP उम्मीदवार सुनील चौधरी? Bihar assembly election : 'खानदानी लुटेरे फिर से लूटने आए हैं, लालटेन डकैती का साधन', बिहार में दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज़; कहा - जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्री करते रहे लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल Bihar News: बिहार में वोट डालकर लौट रहे परिवार पर हमला, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी पीटा Bihar Election 2025: चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ खोल दिया बड़ा मोर्चा, कहा - "NDA की सरकार बनता देख डर गए महागठबंधन के नेता, अब करने लगे यह काम"
1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Nov 2021 08:13:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसकी आज फिर से झलक देखने को मिली। राजधानी पटना के सबसे पॉश इलाके में से एक पाटलिपुत्रा में अपराधियों ने दिनदहाड़े पेंट दुकान में घुसकर कैश लूट लिया। अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की औऱ फिर बड़े आराम से निकल गये। फायरिंग औऱ लूट की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है। हम आपको बता दें कि पाटलिपुत्रा वह इलाका है जहां सूबे के तमाम बड़े लोग रहते हैं।
कैश लूट की यह घटना पटना में पाटलिपुत्रा थाना के तहत अल्पना मार्केट के पास की है। दिन के लगभग 4 बजे एक पेंट दुकान से कैश लूटने के बाद अपराधियों ने सरेआम दो राउंड हवाई फायरिंग की। पहली फायरिंग दुकान से बाहर निकल कर की औऱ फिर कुछ दूर आगे बढ़ने पर दूसरी गोली चलायी। लोग सहम कर दुबक गये औऱ 3 अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर निकल गये। पटना के हर गली-मोहल्ले में हेलमेट चेकिंग के लिए बाइक को रोकने वाली पुलिस को एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गये अपराधियों की भनक तक नहीं लगी।
लूट की इस घटना का शिकार एक पेंट दुकानदार बने। पाटलिपुत्रा में अल्पना मार्केट के पास रंग-तरंग नाम की पेंट की दुकान है। दुकानदार प्रेम कुमार ने बताया कि शाम के लगभग 4 बजे वे अपनी दुकान में बैठे थे कि तीन युवक आ धमके। जींस पैंट औऱ शर्ट पहने तीनों युवकों ने गमछे से अपने चेहरे को ढ़क रखा था। एक युवक दुकान के बाहर खड़ा हो गया औऱ उसके दो साथी दुकान के अंदर घुस गये।
दुकानदार ने बताया कि दुकान में घुसे युवकों ने अपनी कमर से हथियार निकाल लिया। एक युवक ने कट्टा तो दूसरे ने पिस्टल निकाला. दोनों के हाथों में हथियार देखकर दुकानदार औऱ उनका कर्मचारी सहम गये।
अपराधियों ने दोनों को चुप रहने को कहा और दुकान का काउंटर खोल लिया. उसमें दस हजार रूपये कैश रखे थे। अपराधियों ने उस पैसे को निकाल लिया. फिर दुकानदार प्रेम कुमार की जेब में हाथ डाला. वहां पांच हजार रूपये थे. अपराधियों ने वह पैसा भी निकाल लिया. अपराधियों ने प्रेम कुमार का मोबाइल फोन भी ले लिया. फिर खामोश रहने की चेतावनी देते हुए निकल गये. दुकान में घुसे दोनों लुटेरे बाहर निकले तो बाहर खड़ा उनका साथी भी साथ में निकल गया।
सड़क पर चलायी गोलियां
पेंट दुकान से निकले अपराधी वहां से पैदल ही निकले. दुकान से बाहर निकलते ही उन्होंने पहली फायरिंग की. फिर पैदल की पाटलिपुत्रा गोलंबर को ओर निकल गये. थोड़ी दूर पर एक पार्क है. अपराधियों ने अपनी बाइक वहीं लगा रखी थी. पार्क के पास पहुंचते ही अपराधियों ने दूसरी दफे फायरिंग की. फिर तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार हुए और आराम से निकल गये।
सांप के जाने के बाद लकीर पीटने पहुंची पुलिस
अपराधियों के वहां से निकलने के बाद पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों को पहचानने की कोशिश की. पता चला की रंग-तरंग दुकान का सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा था. पुलिस ने आस-पास की दुकानों औऱ दूसरे संस्थानों में लगे कैमरे का वीडियो मांगा है. उसके आधार पर अपराधियो की तलाश का दावा किया जा रहा है. पुलिस कह रही है कि अपराधियों का पता लगा लिया जायेगा।