1st Bihar Published by: Saurav Updated Sat, 05 Mar 2022 09:11:15 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से आ रही है जहां एक बार फिर से सशस्त्र डकैतों सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली थाना क्षेत्र में भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. 25-30 की संख्या में आए हथियारबंद डकैतों ने लगानी का काम करने वाले उपेंद्र महतो के घर धावा बोल दिया. इस दौरान डकैत हथियार से लैस थे.
बताया जा रहा है कि उपेंद्र महतो के तीन अन्य भाई के भी घर में डकैती की घटना हुई है. इस दौरान लाखों की कैश और जेवरात डकैत लूट ले गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. जानकारी के अनुसार सभी डकैत हथियार से लाए थे.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वही परिजन डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि हाल के दिनों में जिले में डकैती की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जो जिला पुलिस के लिए भी चिंता का सबब बनी हुई है.