1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 08 Jul 2022 11:07:36 AM IST
- फ़ोटो
PASHCHIM CHAMPARAN : बिहार में एक बार फिर चमकी बुखार का मामला सामने आया है. बगहा के रामनगर में दो बच्चे चमकी बुखार की पुष्टि हुई है. बच्चे को निजी क्लिनिक भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ने के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए बेतिया के सदर अस्पताल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टर बच्चे के इलाज में जुटे हैं.
परिजनो ने बताया कि गुरुवार की शाम बच्चे को तेज बुखार आया. इसके थोड़ी देर बाद दस्त होने लगा. देखते ही देखते बच्चे की हालत खराब होने लगी. परिजनों ने स्थिति को देखते हुए बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉ ऐश्वर्या चौबे ने बच्चे में चमकी बुखार होने की पुष्टि की. इसके बाद बेहतर इलाज अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों में एक की पहचान डेढ़ साल की सलोनी कुमारी और दूसरे बच्चे की पहचान चार वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई है. एक पीड़ित के पिता का नाम रामलखन मांझी है, जो डुमरी थाना के नौतानमा निवासी हैं. वहीं, दूसरा बच्चा पिपरा गाँव का रहने वाला है.