ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग; जानिए इन सवालों का जवाब Bihar News: नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा पहुंचे बाबा दरबार...रूद्राभिषेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने GEN-Z, चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Mokama Violence : मोकामा के वोटरों की रक्षा करना गुनाह है क्या ? शव यात्रा में एक समाज को टारगेट कर गालियां दी गई, बोले ललन सिंह- भूरा बाल साफ़ करो वाला शासन लाना चाहते हैं तेजस्वी ? Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘अभी दूध के दांत भी नहीं निकले, लालू का बेटा बहुत बोलता है’, ओवैसी का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दाव, क्या बदलेगा समीकरण या होगा बड़ा खुलासा? Munger Election : मुंगेर चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर, जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह भाजपा में शामिल, बदले चुनावी समीकरण

बिहार सरकार ने कोरोना से मरे मरीज को किया जिंदा, स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा देखिये

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Apr 2020 10:15:02 PM IST

बिहार सरकार ने कोरोना से मरे मरीज को किया जिंदा, स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा देखिये

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से एक तरफ जहां पूरी दुनिया परेशान है. वहीं दूसरी ओर इतने गंभीर विषय पर बिहार सरकार की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. फर्स्ट बिहार झारखंड की ओर से लगातार सरकार की ओर से जारी आंकड़े पर सवाल उठाये जा रहे हैं. एक बार फिर से बिहार के स्वास्थ्य महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. फर्स्ट बिहार की टीम ने एक बार फिर से पाया कि सरकार ने देर शाम जो आंकड़ा जारी किया है. उसमें बड़ी लापरवाही देखी गई है. सरकार की लापरवाही तो इसबार कोरोना से मरे मरीज को भी जिंदा साबित कर दी है. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. बिहार सरकार के आंकड़े तो जनाब यही बता रहे हैं.


मृतक को बताया ठीक
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी होने वाले नियमित आंकड़े के मुताबिक मुंगेर वाले कोरोना पीड़ित की मौत को भी ठीक होने की बात लिखी गई है. बिहार सरकार की ओर से देर शाम यह डाटा दिया गया कि सूबे में 22 मरीज ठीक हो गए हैं. जिसमें कोरोना से मरने वाले मरीज को भी शामिल कर लिया गया. फर्स्ट बिहार झारखंड की टीम ने देखा कि सरकार की ओर से जारी आंकड़े में मृत मरीज को भी स्वस्थ बताया गया है. हालांकि इस डाटा में एक व्यक्ति को मृत बताया गया है, लेकिन ठीक होने वालों की सूची में भी उसको भी रखा गया है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि इतने संवेदनशील मामले में भी सरकार की ओर से जारी आंकड़े में विविधता क्यों देखी जा रही है. अगर सरकार के आंकड़े की आगे बात करें तो एक मरीज को मृत भी घोषित किया गया तो क्या 22 मरीजों की ठीक होने का दवा सही होगा. क्योंकि ठीक होने वाले की सूची में फिर उसे शामिल कर लिया गया है. 


क्या है पूरा मामला
दरसअल, स्वास्थ विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया है. उसमें 22 मरीजों के ठीक होने की बात स्वीकारी गई है. जिसमें कोरोना के कारण जिस मुंगेर के रहने वाले व्यक्ति की मौत हुई थी. उसे भी जिंदा बताया गया है. उसे स्वस्थ बताते हुए ठीक होने वालों मरीजों की सूची में शामिल किया गया है. आप खुद ही देख लीजिये...



बिहार के 26 मरीज हुए ठीक
उधर दूसरी ओर स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बिहार में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने इस जानलेवा बीमारी को मात दे दी है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार सामने आने के बाद बिहार के लोगों के लिए यह राहत की एक बड़ी खबर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 4 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं.



बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 4 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इन 4 मरीजों के ठीक होने के साथ ही सूबे में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 26 हो गई है. बिहार में अब तक टोटल 64 मामले सामने आये हैं. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है. 26 मरीजों के ठीक होने के बाद अब सूबे में 37 केस एक्टिव हैं.


उधर दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस के मामले थम नहीं रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8447 हो गई है. वहीं अबतक 273 लोगों की मौत हुई है. देश में अब भी 7409 एक्टिव केसेज हैं तो वहीं 764 लोग कोरोना को मात देकर अब तक ठीक हुए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, 9 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, अगर हमें 1100 बेड की आवश्यकता थी, तो हमारे पास 85,000 बेड थे. आज जब हमें 1671 बेड की आवश्यकता है, तब हमारे पास 601 कोविड समर्पित अस्पतालों में 1 लाख 5 हज़ार बेड हैं. गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, गृह मंत्रालय ने आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है. चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो.


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  के डॉ मनोज मुहरेकर ने बताया कि आज तक 1,86,906 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 7953 पॉजिटिव पाए गए हैं, पिछले 5 दिनों में 15,747 प्रति दिन टेस्ट किए गए हैं.