1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Oct 2023 01:54:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के अलग- अलग जिलों में 24 घंटे के भीतर डूबने से अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक सभी 22 लोग बिहार के 9 अलग अलग जिलों के हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतको के आश्रृतों को अविलंब चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 22 लोगों की डूबने से मौत हुई है। मृतकों में भोजपुर के पांच, जहानाबाद के चार, पटना के तीन, रोहतास के तीन, दरभंगा के दो, नवादा के दो, मधेपुरा का एक, कैमूर और औरंगाबाद के एक-एक शख्स शामिल हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए का अनुदान देने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है।