ब्रेकिंग न्यूज़

हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी Bihar Chhath Puja: चुनाव के बीच बिहार में छठ महापर्व की तैयारियां तेज, प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना के घाटों का किया निरीक्षण Rich Politicians Bihar: बिहार के चुनावी रण में कई करोड़पति, राजनीति में पैसा और हैसियत बना सबसे बड़ा हथियार Chhath Puja 2025: प्रकृति, भक्ति और कृतज्ञता का संगम, जानें क्यों खास है सूर्य देव को दिया जाने वाला अर्घ्य? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग घायल, वाहन चालक फरार Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: मां का पिंडदान करने गयाजी पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुदीप संजीव, विष्णुपद मंदिर में भगवान का लिया आशीर्वाद Bihar News: बिहार के इस तटबंध पर होगा पक्की सड़क का निर्माण, खर्च किए जाएंगे कुल ₹139 करोड़ अजब प्रेम की गजब कहानी: चाचा ने भतीजी से किया लव मैरेज, चार साल से चल रहा था अफेयर; रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत, बीमार पत्नी के लिए अंडा खरीदने बाजार गया था मुन्ना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Oct 2023 08:08:27 PM IST

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत, बीमार पत्नी के लिए अंडा खरीदने बाजार गया था मुन्ना

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। रोहतास में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि पटना के खुशरूपुर में तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से 45 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गयी है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।  


पटना के खुसरूपुर की करते हैं जहां कुर्था प्राथमिक विद्यालय के पास तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी गन्नौर मांझी के 45 वर्षीय पुत्र मुन्ना मांझी के रूप में हुई है जो घर से अंडा खरीदने के लिए बाजार के लिए निकला था। मुन्ना कुर्त्था के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। 


बताया जाता है कि मुन्ना की पत्नी बीमार है इसलिए उसके लिए बाजार से अंडा लाने जा रहा था तभी रोड पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद मुन्ना काफी दूर जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। 


मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया और मुन्ना को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान मुन्ना की मौत हो गयी। घर पर बीमार पत्नी पति के लौटने का इंतजार कर रही थी जब उसे इस घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


वही दूसरी घटना रोहतास जिले से है। जहां कछवा थाना क्षेत्र के इब्राहिम पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद अंसारी के रूप में हुई है जो कछवा गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह पैदल सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर कछवा ओपी थाना की पुलिस इब्राहिम पुल के पास पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया। मृतक महमूद अंसारी कछवा गांव के रहने वाले मुस्तकीम अंसारी के पुत्र थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

खुशरूपुर से कौशल कुमार सिंह और सासाराम से रंजन की रिपोर्ट...