ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अब पटना आने-जाने में ट्रैफिक जाम से हमेशा के लिए छुटकारा, इस सड़क के चौड़ीकरण का टेंडर जारी Bihar Weather: आंधी, बारिश और वज्रपात के लिए कमर कस लें, IMD ने जारी किया अलर्ट SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत, बीमार पत्नी के लिए अंडा खरीदने बाजार गया था मुन्ना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Oct 2023 08:08:27 PM IST

तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत, बीमार पत्नी के लिए अंडा खरीदने बाजार गया था मुन्ना

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। रोहतास में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि पटना के खुशरूपुर में तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से 45 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गयी है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।  


पटना के खुसरूपुर की करते हैं जहां कुर्था प्राथमिक विद्यालय के पास तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी गन्नौर मांझी के 45 वर्षीय पुत्र मुन्ना मांझी के रूप में हुई है जो घर से अंडा खरीदने के लिए बाजार के लिए निकला था। मुन्ना कुर्त्था के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। 


बताया जाता है कि मुन्ना की पत्नी बीमार है इसलिए उसके लिए बाजार से अंडा लाने जा रहा था तभी रोड पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद मुन्ना काफी दूर जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। 


मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया और मुन्ना को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान मुन्ना की मौत हो गयी। घर पर बीमार पत्नी पति के लौटने का इंतजार कर रही थी जब उसे इस घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


वही दूसरी घटना रोहतास जिले से है। जहां कछवा थाना क्षेत्र के इब्राहिम पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद अंसारी के रूप में हुई है जो कछवा गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह पैदल सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर कछवा ओपी थाना की पुलिस इब्राहिम पुल के पास पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया। मृतक महमूद अंसारी कछवा गांव के रहने वाले मुस्तकीम अंसारी के पुत्र थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

खुशरूपुर से कौशल कुमार सिंह और सासाराम से रंजन की रिपोर्ट...