1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Aug 2022 10:48:18 AM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन इसके बाद भी जहरीली शराब पीने से मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र का है, जहां कथित तौर पर जहरीली शराब से 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार अन्य लोग की तबीयत खराब है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें कुछ लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपूरा और रामदास पुर गांव की है. यहां गांव में एक मकान का निर्माण चल रहा था. सोमवार की देर शाम मकान की ढलाई पूरी होने के बाद सभी मजदूर काम खत्म करके शराब पीने गए. शराब पीने के कुछ देर बाद ही मजदूरों की तबीयत बिगड़ने लगी. घटना के बाद परिजन मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही दो लोगों की मौत हो गई.
वहीं, शराब पीने से चार अन्य लोग बीमार हो गये, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इसके छपरा में जहरीली शराब पीने से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जबकि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है.