ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Aug 2023 11:38:10 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में जल्द ही एक बार फिर से पंचायतों में खाली पड़े पदों को लेकर चुनाव का एलान किया जाएगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी में जूट गया है। चुनाव आयोग पहले वोटर लिस्ट की जांच पड़ताल कर रही है। जांच पूरी होने के बाद चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव तारीख का एलान कर सकता है। राज्य के अंदर फिलहाल सबसे अधिक पंच के पद रिक्त हैं। इसमें अधिकांश पद पंचायत प्रतिनिधियों की असामयिक निधन के कारण खाली हुए हैं।
दरअसल, बिहार में 2021 में पंचायत चुनाव हुआ था, लेकिन कई जगहों पंच के कई पद खाली रह गए थे। जिसके बाद पंच समेत अन्य रिक्त पदों के लिए 2022 में उपचुनाव कराया गया था। इसके बाद भी पंच के लिए कई जगहों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले। इसलिए पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की अनुशंसा की है। जिसके बाद अब पंच के साथ ही अन्य रिक्त पदों के लिए भी उपचुनाव कराए जाएंगे।
मालूम हो कि, पटना जिले में 103 पदों पर उपचुनाव होना है, जिसमें सबसे अधिक पंच के 75 पद हैं। जबकि वार्ड सदस्य के 21 और पंचायत समिति सदस्य की तीन सीटें खाली हैं। इसके आलावा सरपंच के लिए भी तीन पद रिक्त हैं। अब इन पदों पर चुनाव को लेकर फिलहाल मतदाता लिस्ट का पुनर्रीक्षण चल रहा है। जिन इलाकों में पंचायत उपचुनाव होना हैं, वहां मतदाता सूची को अद्यतन किया जा रहा है। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है तो सूची से उनका नाम हटाया जा रहा है और नए वोटर्स को जोड़ा जा रहा है।
इधर,अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में पंचायत उपचुनाव होना हैं, वहां मतदाता सूची को अद्यतन किया जा रहा है। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है तो सूची से उनका नाम हटाया जा रहा है, जबकि 18 वर्ष के नवयुवकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया जा रहा है।नाम जोड़ने का नाम नए नियमों के तहत करवाया जा रहा है।