Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट शादी में बारातियों ने छोड़ा पटाखा दूल्हे राजा को मिली सजा, FIR दर्ज, सेना के खिलाफ वीडियो वायरल करने वाला क्लर्क भी गिरफ्तार Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष कर हासिल की सफलता; जानिए.. कैसे लिख दी सक्सेस स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar Ips News: बिहार कैडर के तेजतर्रार पांच IPS अफसरों को ACC ने आईजी रैंक में किया इंपैनल, आईजी हेडक्वाटर्र विनय कुमार भी शामिल BIHAR: कैश वैन से 70 लाख की चोरी मामले का हुआ खुलासा, घटना के 48 घंटे के भीतर 3 चोर पैसों के साथ गिरफ्तार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Apr 2023 07:39:51 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA: बिहार के एक गांव में जिस वक्त एक मृत युवक का श्राद्ध हो रहा था उसी वक्त पुलिस ने हरियाणा में छापेमारी की. पुलिस की टीम ने देखा कि जिस युवक का श्राद्ध हो रहा था वह अपनी प्रेमिका के साथ इश्क फरमा रहा था. मृत घोषित युवक अपनी प्रेमिका की बाहों में बांह डालकर मजे से बाजार में घूम रहा था. पुलिस ने पहले दोनो को पकड़ा और फिर हरियाणे से ही फोन कर बिहार में हो रहे श्राद्ध को रूकवाया.
मामला बिहार के नालंदा जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र का है. 11 दिन पहले एक युवक की हत्या का मामला इस थाने में दर्ज कराया गया था. वही युवक हरियाणा के पानीपत में प्रेमिका के साथ चिपट कर घूमते मिल गया. पुलिस ने दोनों को पकड़ने के बाद जब इसका खुलासा किया तो हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया.
शिवसागर थाने की पुलिस के मुताबिक, 11 दिन पहले नौडीहा गांव का उमेश तिवारी नाम का युवक अपने घर से गायब हो गया. घर वालों ने उसे ढूढ़ा लेकिन कुछ पता हीं चला. इस बीच पास की ही एक युवती के परिवार वालों ने उमेश तिवारी पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया. वे उमेश के परिजनों को केस करने की धमकी दे रहे थे.
पुलिस के मुताबिक इसी दौरान ये खबर आयी कि बिहार के ही कैमूर जिले के सोनहन थाना अंतर्गत पचगवा गांव के बधार में एक अज्ञात शव मिला है. कैमुर पुलिस ने शब की पहचान के लिए उसे सदर अस्पताल भभुआ में रखा था. नालंदा से उमेश तिवारी के परिजन कैमुर पहुंचे और क्षत विक्षत शव की शिनाख्त कर ली. उन्होंने कहा कि ये उमेश तिवारी का ही शव है. परिजनों ने शव को नालंदा के शिवसागर थाने में लाकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह हंगामे को शांत किया और केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
फोन सर्विलांस से मिल गया सुराग
हत्या के इस मामले को सुलझाने में लगी पुलिस ने मृत बताये जा रहे उमेश तिवारी के साथ साथ उसकी कथित प्रेमिका के करीबियों के फोन कॉल पर नजर रखना शुरू कर दिया. कुछ दिन में ये ही पता चल गया कि दोनों एक साथ हैं और फिलहाल हरियाणा के पानीपत में हैं. उमेश तिवारी ने पानीपत में एक फैक्ट्री में नौकरी पकड़ ली है. इसके बाद नालंदा पुलिस उनकी तलाश में पानीपत रवाना हो गयी. स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया.
घर में हो रहा था श्राद्ध
उधर, जिस वक्त उमेश तिवारी को बरामद किया गया उस वक्त उसके परिजन श्राद्ध करने में लगे थे. जब उसके बरामद होने की खबर मिल तो श्राद्ध को रूकवाया गया. एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रेमी युगल को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उधर ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.