बिहार : मदरसा के मौलवी ने पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्रा को कर दिया प्रेग्नेंट

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 08 Jan 2022 11:06:33 AM IST

बिहार : मदरसा के मौलवी ने पढ़ाने के बहाने नाबालिग छात्रा को कर दिया प्रेग्नेंट

- फ़ोटो

SITAMADHI : सीतामढ़ी जिले के एक मदरसा में मौलवी की काली करतूत सामने आई है. जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मौलवी पढ़ाने के बहाने एक नाबालिक छात्रा के साथ गंदा कम करता था. इसी दौरान नाबालिग छात्रा प्रेग्नेंट हो गई. 


मिली जानकारी के अनुसार मौलवी तबरेज से छात्रा पढने जाती थी. जहां उसने उसके साथ गलत करता था. साथ ही पढ़ाने के दौरान बनाए गए शारीरिक संबंध का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी के नाम पर भी कई बार मौलवी ने शारीरिक संबंध बनाया वहीं इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.  


बताते चलें कि इससे पूर्व उक्त नाबालिक छात्रा के अपहरण को लेकर सहियारा थाना में एक मामला पहले से ही दर्ज कराया था. जहां पीड़िता का आरोप है कि उसे थाने में 9 दिन रखा गया फिलहाल नाबालिग छात्रा 5 माह की गर्भवती हैं. और न्याय के लिए महिला थाना पहुंचकर गुहार लगा रही.