बिहार में नहीं थम रही शराब तस्करी, ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Jan 2023 09:48:49 PM IST

बिहार में नहीं थम रही शराब तस्करी, ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो तस्कर भी गिरफ्तार

- फ़ोटो

CHAPARA:  छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास धर्मकांटा के पास शुक्रवार को थाना पुलिस और एएलटीफ टीम ने गुप्त सूचना के अधार पर वाहन चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक मे तहखाना बना छुपाकर ले जाये जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शराब तस्कर को भी दबोचा है। 


थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली की भारी मात्रा में अवैध शराब मशरक के रास्ते डिलीवर की जाने वाली है। मौके पर थाना पुलिस जमादार प्रमोद कुमार, उपेन्द्र कुमार और एएलटीफ में अधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। महाराणा प्रताप चौक के पास धर्मकांटा के नजदीक मिनी ट्रक को जांच के लिए रोका गया जांच के दौरान मिनी ट्रक मे तहखाना बनाकर ले जाये जा रहे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।


जांच पड़ताल में बरामद शराब 8 पीएम फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब 42 कार्टून और 40 पीस बैलेन्डर प्राइड अग्रेजी शराब पायी गयी। वही मौके पर दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार शराब धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां ले जाई जा रही थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।