ब्रेकिंग न्यूज़

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा केदार के कपाट खोलने को लेकर उत्साह; जानें.. कैसे करें घर बैठे दर्शन शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी

बिहार में रिश्तों की कलंक कथा: देवर के प्यार में ऐसे पागल हो गयी पत्नी कि पति की सुपारी किलिंग करा दी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Aug 2021 09:07:28 PM IST

बिहार में रिश्तों की कलंक कथा: देवर के प्यार में ऐसे पागल हो गयी पत्नी कि पति की सुपारी किलिंग करा दी

- फ़ोटो

LAKHISARAI: इसे कौन सा प्यार कहा जायेगा कि कोई पत्नी अपने पति की हत्या सुपारी देकर करा दे. रिश्ते औऱ कलंकित हो गये जब ये पता चला कि हत्या की इस वारदात में पति का भाई भी शामिल था. बिहार के लखीसराय में ऐसा ही वाकया हुआ है. अपने देवर के इश्क में पागल पत्नी ने अपने पति की हत्या करा दी. हत्यारों को पैसे देकर इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. 


कलंक में डूब गया रिश्ता

मामला लखीसराय जिले के हलसी थाने के गौरा गांव की है. 15 अगस्त की रात वहां सुरेंद्र यादव नाम के आदमी की हत्या कर दी गयी. शूटरों ने गोली मार कर सुरेंद्र यादव की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सुरेंद्र यादव की पत्नी ने पुलिस मे एफआई दर्ज करायी जिसमें उसी गांव के दिलीप कुमार के साथ साथ पडोस के कैंदी गांव के दिनेश महतो औऱ उसके भाई राजेश कुमार के साथ कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया था. 


पुलिस को शुरू से ही हुआ शक

दरअसल सुरेंद्र यादव की हत्या एक के बाद एक कई गोली मार कर की गई थी. प्रथम दृष्टया ही ये लग रहा था कि पेशेवर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लेकिन मृतक की पत्नी ने एफआईआर में जिन लोगों पर आऱोप लगाया था उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था. लिहाजा पुलिस ने मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करना शुरू किया. पुलिस ने जैसे जैसे जांच की वैसे वैसे चौंकाने वाली बातें सामने आती गयी.


पैसे देकर करायी थी पति की सुपारी किलिंग

आज लखीसराय के एसपी सुशील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि हत्या की इस घटना को सुरेंद्र यादव की पत्नी ने ही अंजाम दिलवाया था. दरअसल सुरेंद्र की पत्नी गुलफूल देवी का अपने देवर रवींद्र यादव से पिछले कई सालों से अवैध संबंध था. इसकी भनक सुरेंद्र यादव को भी लग गयी थी. सुरेंद्र यादव अपनी पत्नी औऱ भाई के कारनामे का विरोध कर रहा था. लिहाजा दोनों ने मिलकर सुरेंद्र यादव को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली. 


एसपी ने बताया कि गुलफूल देवी ने अपने प्रेमी औऱ देवर रविंद्र यादव को पति की हत्या के लिए पेशेवर हत्यारों से सौदा करने को कहा. उसके बाद रविंद्र यादव ने दो अपराधियों सुनील औऱ रूदल से सौदा किया. दोनों को हत्या के लिए एक लाख 61 हजार रुपये की सुपारी दी गयी. उन्हें पैसे का भुगतान भी कर दिया गया. इसके बाद सुनील और रुदल ने 15 अगस्त की रात सुरेंद्र यादव की हत्या कर दी. 


एसपी ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक सुरेंद्र यादव की पत्नी गुलफूल देवी, भाई रविन्द्र यादव के साथ साथ दोनों शूटर भी पकड़े गये हैं.  पुलिस ने बताया कि दोनों शूटर में से एक  हलसी थाना के कोली का सुनील कुमार मिस्त्री उर्फ कंप्यूटर और दूसरा बहछा का रुदल ढारी है.  एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने जिन तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया था उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. तीनों का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.