ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले में भीषण सड़क हादसा, माँ-बेटे की मौत Bihar Election 2025 : : आरजेडी कार्यकर्ताओं का श्रेयसी सिंह के कार्यालय के बाहर हंगामा, दर्ज हुआ FIR; एसपी ने दी जानकारी Bihar Election 2025: PM मोदी ने कर दिया क्लियर, जानिए बिहार में किसकी बन रही सरकार और कौन होगा CM? Bihar Election 2025 : नीतीश कुमार के सामने सबसे बड़ी चुनौती, क्या कायम रहेगा EBC वोट बैंक; सीमांचल में कितना काम आएगा यह 'जादुई समीकरण', Bihar Election 2025: PM मोदी ने बिहार चुनाव में की 14 जनसभाएं, देखिए अन्य नेताओं का रिकॉर्ड Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट जारी, इस दिन से देखने को मिलेगा ठंड का असली रूप Bihar Election 2025: आज से बंद होगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 37वां जन्म दिवस, परिवार संग मनाया जश्न; कार्यकर्ताओं के बीच काटेंगे केक दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया

बिहार : भीषण रोड एक्सीडेंट में 6 की मौत, 14 लोग घायल, मृतकों के घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Mar 2021 09:28:55 PM IST

बिहार : भीषण रोड एक्सीडेंट में 6 की मौत, 14 लोग घायल, मृतकों के घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में इन दिनों सड़क हादसे की खबर लगातार सामने आ रही है. बुधवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इन हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत ह गई है. जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं. सुपौल में 4 और कटिहार में दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा आरा में भी दो पुलिसवाले सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं.


पहली घटना सुपौल जिले की है, जहां दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों  मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए. जिले के मरौना थाना क्षेत्र में बस पलटने से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस पर सवार लोग सुपौल से भलुयाही जा रहे थे. तभी मरौना-निर्मली सड़क मार्ग पर रतहो गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर मोटरसाईकिल सवार लोगों को कुचलते हुए भलुयाही बांध से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में मोटरसाईकिल पर सवार रेणू देवी (32), उसके 6 महीने के बेटे अंकुश कुमार और बस में सवार कृष्ण कुमार (08) की मौके पर ही मौत गई. इसी घटना में मोटरसाईकिल चालक समेत बस में सवार 12 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.


उधर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया चौक वार्ड 11 में ट्रक को ओवरटेक कर रहा है एक बाइक चालक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक की चपेट में आ गया.इससे मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के गमैल वार्ड 1 निवासी मंजेश कुमार झा की मौके पर ही मौत हो गई.


वहीं दूसरी ओर कटिहार जिले के जिले के फलका थाना क्षेत्र की है, जहां बरेटा गांव के पास दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई. जबकि दूसरा ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गए. मृतक चालक की पहचान सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी निवासी मिथिलेश कुमार (26) और खलासी की पहचान सुपौल जिले के वार्ड नंबर 3 माही पट्टी मलाढ़ के रहने वाले संतोष कुमार यादव (36) के रूप में हुई है.


घटना के बारे में बताया जाता है कि बरेटा चौक पर पहले से सरसी जाने वाली एक ट्रक वहां खड़ी थी.ट्रक को सड़क पर खड़ाकर ड्राइवर कहीं चला गया था, जबकि खलासी गाड़ी में ही था.इस बीच कुरसेला से सुपौल जा रही एक ट्रक पीछे से टकरा गई. इससे सुपौल जा रही ट्रक के चालक की मौत हो गई.टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे से आ रही ट्रक का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.


तीसरी घटना भोजपुर जिले की है, जहां बड़हरा थाना इलाके की है, जहां एक भीषण रोड एक्सीडेंट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिसवाले एक ओवर लोड ट्रैक्टर को लेकर जा रहे थे. इस दौरान बालू से लदा ट्रेक्टर बबुरा फोरलेन के समीप पलट गया. इस हादसे में एक दारोगा और एक सिपाही घायल हुए हैं. दोनों को कोईलवर PHC में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है.