बिहार: शख्स ने तेज रफ्तार बस के आगे अचानक लगा दी छलांग : सामने आया मौत का Live वीडियो

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Jun 2024 11:56:50 AM IST

बिहार: शख्स ने तेज रफ्तार बस के आगे अचानक लगा दी छलांग : सामने आया मौत का Live वीडियो

- फ़ोटो

GAYA : गया में चलती बस के पहिए के नीचे कूदकर एक शख्स ने अपनी जान दे दी। सुसाइड का यह लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में सड़क पर खड़ा एक व्यक्ति बगल से गुजर रही बस के पहिए के नीचे अचानक कूद जाता है और बस उसके ऊपर से गुजर जाती है। यह दिल दहला देने वाली घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा मुख्य मार्ग की है।


वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पलक झकते ही बस के नीचे कूद जाता है और उसका सिर बुरी तरह से कुचलते हुए बस निकल जाती है हालांकि मृतक अधेड़ की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मृतक गंजी और लूंगी में था और वह काफी गुस्से दिख रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डेल्हा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।


वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर अचानक बस के पीछे वाले पहिए के अंदर सड़क पर लेट जाता है, जहां बस उस पर चढ़ते हुए आगे निकल जाती है हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन कारणों से उसने आत्महत्या की है। चर्चा है कि मरने वाला शख्स किसी न किसी बात को लेकर टेंशन में चल रहा होगा जिसकी वजह से उसने बस के पहिये के नीचे कूद कर अपनी जान दे दी है।  

रिपोर्ट- नितम राज