बिहार में तेज रफ्तार का कहर: दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, हादसे में एक की मौत; दो लोगों की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 03 Dec 2023 11:24:13 AM IST

बिहार में तेज रफ्तार का कहर: दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, हादसे में एक की मौत; दो लोगों की हालत नाजुक

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार में तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आकर हर दिन लोग असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसा। इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


दरअसल, सरैया थाना क्षेत्र के बखरा चौक के पास छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक अचानक दुकान में जा घुसा। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। सरिया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देर रात एक ट्रक सड़क किनारे दुकान में जा घुसा है, इस घटना में एक की मौत हुई है वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। सरैया थाने की पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है।