1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 31 Oct 2023 11:17:18 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR: बिहार में गाड़ियों के तेज रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामला कैमूर से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रकी जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम के पास की है।
हादसे के शिकार हुए लोगों में कुदरा थाना क्षेत्र के कुदरा शहर निवासी रमेश चौरसिया का बेटा चंदन जायसवाल, राहुल कुमार और अशोक सिंह का 28 वर्षीय बेटा विकास सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियों और ट्रक के बीच अचानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कॉर्पियों को परखचे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।